चंडीगढ़ के डीएसपी एसपीएस सौंधी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच को सीबीआई ने केस से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड भेज दिया है, जिसके बाद अब जल्द ही क्राइम ब्रांच द्वारा डीएसपी सौंधी को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच में डीएसपी एसपीएस सौंधी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच द्वारा सीबीआई से केस से जुड़े रिकॉर्ड को मांगा गया था। सीबीआई की रिपोर्ट पर कार्रवाई चंडीगढ़ में एक 19 साल पुराने मामले में क्राइम ब्रांच ने सीबीआई की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर डीएसपी एसपीएस सौंधी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह मामला पूर्व आईएएस अधिकारी गुरनिहाल सिंह पीरजादा और बिजनेसमैन सुखबीर सिंह शेरगिल के बीच के विवाद से जुड़ा है। मामला 2001 का है, जब पीरजादा पंजाब स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट एंड प्रोडक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी थे। उन पर मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर B-101 को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शेरगिल की कंपनी के नाम ट्रांसफर करवाने की साजिश का आरोप लगा था। शेरगिल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनसे जबरदस्ती बयान लिए और उन पर फर्जी हस्ताक्षर करवाए। सीबीआई जांच में यह भी सामने आया कि कांस्टेबलों ने स्वीकार किया कि शेरगिल ने उनके सामने कोई दस्तावेज साइन नहीं किए थे। चार्जशीट में दिखाई गई रिकवरी को भी प्लांट किया गया था।
चंडीगढ़ के डीएसपी सौंधी की मुश्किलें बढ़ीं:CBI ने क्राइम ब्रांच को सौंपा रिकॉर्ड, फर्जी दस्तावेज और जबरन बयान लेने का आरोप
7