ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत जमींदोज, आसपास के मकानों समेत करोड़ों का नुकसान

by Carbonmedia
()

ग्रेटर नोएडा दादरी के रेलवे रोड स्थित वेद विहार कॉलोनी में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी मनिंद्र द्वारा बनवाया जा रहा चार मंजिला निर्माणाधीन मकान अचानक भरभराकर गिर गया. हादसा इतना भीषण था कि मकान की तेज आवाज से पूरा इलाका दहल उठा और आसपास अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में दो अन्य मकानों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. अनुमान है कि इस दुर्घटना में कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनिंद्र का यह मकान 100 वर्ग गज के प्लॉट पर बनाया जा रहा था, जिसमें इन दिनों प्लास्टर का काम चल रहा था. सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद अचानक मकान में दरारें आईं और देखते ही देखते पूरा ढांचा रेत के ढेर की तरह जमींदोज हो गया. मकान जिस दिशा में गिरा, वह जमीन सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन थी, जिससे जनहानि नहीं हुई. लेकिन मकान के बगल में स्थित प्रमोद और दीपक नामक व्यक्तियों के मकानों का कुछ हिस्सा और एक ओर का छज्जा भी मलबे में दब गया.
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?स्थानीय लोगों के अनुसार, मकान का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा था और नींव मजबूत नहीं थी. शुरुआती जांच में यही वजह सामने आ रही है कि कमजोर नींव और तेज बारिश के चलते यह हादसा हुआ. लोगों का कहना है कि यदि मकान कॉलोनी की दूसरी ओर गिरा होता तो कई परिवारों की जान भी जा सकती थी.
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. नगर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. स्थानीय निवासी प्रशासन से निर्माण गतिविधियों की जांच और सुरक्षा मानकों के पालन की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. फिलहाल राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना निर्माण कार्य में बरती जाने वाली सावधानियों और तकनीकी गुणवत्ता की अनदेखी पर बड़ा सवाल खड़ा करती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment