गोरखपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण का मामला सामने आया है. जिसमें जुलूस के दौरान एक युवक गाड़ी पर बैठकर ये कहते नज़र आर रहा है कि ओवैसी तो 15 मिनट कहा था हमें तो सिर्फ पांच मिनट चाहिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद मंगलवार को स्थानीय लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, जिसके बाद तीनों हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए दिखाई दिए.
ये घटना गोरखपुर के पिपरौली कस्बे की बताई जा रही है जहां सोमवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक गाड़ी के ऊपर चढ़कर भाषण देता दिखाई दिया. उसके हाथ में माइक है, वो भाषण दे रहा है, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए, तब वो बता देंगे कि किसमें कितनी हिम्मत है और कौन ताकतवर है. इसके बाद उसने अकबरुद्दीन ओवैसी के भड़काऊ की बात को दोहराते हुए कहा कि ओवैसी ने 15 मिनट कहा था हमें सिर्फ 5 मिनट चाहिए.
मोहर्रम के जुलूस में दिया भड़काऊ भाषणमोहर्रम के जुलूस में उपद्रवियों ने माहौल खराब करने की कोशिश कर भड़काऊ भाषण दिया. इस दौरान भीड़ तालियां बजा रहा थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जिसके बाद स्थानीय लोगों और हिन्दूवादी संगठनों का गुस्सा इसे लेकर फूट पड़ा. हिन्दू संगठनों ने इसके विरोध में मंगलवार की सुबह गीडा थाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शनहिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कार्रवाई के लिए थानेदार को एक प्रार्थना पत्र कार्रवाई की मांग की है. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस भी फौरन में हरकत में आई, जिसके बाद वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिस हिरासत में लेने के बाद तीनों आरोपियों की हेकड़ी निकल गई, जिसके बाद आरोपी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए और माफी मांगने लगे. आरोपियों के माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही, कई घरों को नुकसान, जान बचाकर जंगलों में भागे लोग
‘ओवैसी ने 15 मिनट कहा, हमें सिर्फ 5 मिनट..’, मोहर्रम के जुलूस में भड़काऊ भाषण पर बवाल, 3 गिरफ्तार
3