Maharashtra News: महाराष्ट्र के डोंबिवली में बने एक नए फ्लाईओवर की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. वजह है फ्लाईओवर की हालत, जो उद्घाटन के महज 60 घंटे बाद ही खराब हो गई. लोग तस्वीर देखकर हैरान हैं कि आखिर इतनी जल्दी इसमें गड्ढे कैसे बन गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
4 जुलाई को हुआ था फ्लाईओवर का उद्घाटन
दरअसल, यह फ्लाईओवर 4 जुलाई 2025 को खोला गया था. बारिश हुई और फिर तस्वीरें सामने आईं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर कई जगह गड्ढे बन चुके हैं. गाड़ियां तो चल रही हैं, लेकिन सड़क की हालत देख लोग दंग रह गए हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता और पूर्व विधायक राजू पाटिल ने इस वीडियो को अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया. उन्होंने लिखा, “उद्घाटन हुए सिर्फ 60 घंटे हुए हैं और फ्लाईओवर की ये हालत हो गई है. अविश्वसनीय महाराष्ट्र!” कांग्रेस नेता अतुल पाटिल ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “4 जुलाई को उद्घाटन, 5 जुलाई को हादसा और 6 जुलाई को फ्लाईओवर बंद. वजह – सड़क कुछ ज्यादा ही शानदार बन गई थी!”
सपा उठा रही है बीजेपी पर सवाल
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, “यह फ्लाईओवर 4 जुलाई को खोला गया और अब बंद हो गया. भाजपा सरकारें घोटालों में नया रिकॉर्ड बना रही हैं. पीएम कहते हैं, ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’, लेकिन सच्चाई कुछ और ही दिख रही है.” इस फ्लाईओवर की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आम लोग भी सोशल मीडिया पर सरकार और ठेकेदार की आलोचना कर रहे हैं. बारिश होते ही सड़क पर गड्ढे बनना भ्रष्टाचार और लापरवाही का साफ संकेत है.
फिलहाल यह फ्लाईओवर बंद कर दिया गया है और जांच की बात कही जा रही है. लेकिन लोगों का गुस्सा और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप रुकने का नाम नहीं ले रहे. तस्वीरों और वीडियो के जरिए यह मुद्दा देशभर में चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें-
Watch: खाट लेकर बीच सड़क पर बैठ गए बाल योगी, आगरा में जलभराव से हैं परेशान, वीडियो वायरल