चरखी दादरी जिले में इस मानसून सीजन जमकर बारिश हो रही है। सीजन के शुरआत में जहां बारिश से राहत मिली थी वहीं लगातार हो रही तेज बारिश अब लेागों के लिए आफत बनती जा रही है। बारिश के कारण शहरी व ग्रामीण इलाकों सहित खेतों में जलभराव हो गया है। बीती रात को गांव खेड़ी सनवाल में मकान गिर गया गनीमत रही कि चार लोग दबने से बच गए। वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों में कई स्थानों पर जलभराव होने से लोग परेशान हैं। मकान गिरने से लाखों का नुकसान बता दे कि बीती रात को चरखी दादरी जिले में तेज बारिश हुई है। गांव खेड़ी सनवाल में भारी बारिश के कारण मकान गिर गया। जिससे मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है। बारिश रूकने के बाद गिरा मकान
खेड़ी सनवाल निवासी वेदपाल ने बताया कि उनके गांव भूप सिंह का गांव की फिरनी पर मकान है। मकान के पीछे खेत लगते हैं। बीती रात को करीब 11 बजे तेज बारिश आई थी बारिश रूकने के बाद बिजली नहीं होने के कारण व उमस होने से परिवार के सदस्य जग गए थे। उसी दौरान छत से एक ईंट गिरी और आवाज सुनाई दी। जिसके तुंरत बाद परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल गए। उसी क्षण दो कमरे गिर गए। गनीमत रही की परिवार के सदस्य समय रहते बाहर निकल गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घरों में घुसा पानी
चरखी दादरी जिले के गांव समसपुर व पांडवान में घरों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घरों में पानी जाने से उनका फर्नीचर व दूसरा सामान खराब हो रहा है। वहीं गलियों में पानी भरने से उनको आने-जाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
स्कूल में जलभराव
चरखी दादरी के शहीद दलबीर सिंह राजकीय विद्यालय में जलभराव हुआ है। विद्यालय परिसर ने तालाब का रूप ले लिया है और क्लास रूम तक पानी पहुंच गया है जिससे विद्यार्थियों की पढाई प्रभावित हो रही है। शहर में कई स्थानों पर जलभराव
चरखी दादरी शहर में कई स्थानों पर पहले हुई बारिश की पानी निकासी हो ही नहीं पाई थी इसी बीच बीती रात को फिर से तेज बारिश हुई है। जिसने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी है। बाजारों में जलभराव होने के कारण दुकानदार अपनी दुकानें तक नहीं खोल पा रहे हैं और उन्हें आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है जिससे उनमें रोष बना हुआ है।
दादरी में भारी बारिश से मकान गिरा:बाजारों में जलभराव से दुकानें बंद, घरों में घुसा पानी
5