क्या आपको भी आ रही है बार-बार पेशाब? इस खतरनाक बीमारी के हो सकते हैं संकेत

by Carbonmedia
()

Frequent Urination Diabetes: सफर पर हैं या किसी पार्टी में शामिल हैं और हर थोड़ी देर में पेशाब जाने की तलब आपको बार-बार उठने पर मजबूर कर रही है. पहले-पहल आपको ये आम बात लग सकती है. शायद ज्यादा पानी पी लिया होगा या ठंड का असर है. लेकिन अगर यही समस्या रोजाना और लगातार हो रही है तो ये आपके शरीर के भीतर चल रही किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. डॉक्टर्स के मुताबिक, बार-बार पेशाब आना एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया का हिस्सा लग सकता है, लेकिन जब यह आदत बन जाए और दिन के साथ-साथ रात को भी चैन से सोने न दे तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़े- हाथ पर भी दिखते हैं फैटी लिवर के लक्षण, पता लगते ही भागें डॉक्टर के पास
मधुमेह
अगर बार-बार पेशाब आ रही है और साथ में बहुत ज्यादा प्यास भी लग रही है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में शरीर अतिरिक्त ग्लूकोज को यूरिन के माध्यम से बाहर निकालता है, जिससे पेशाब की मात्रा और बारंबारता बढ़ जाती है.
मूत्र संक्रमण
महिलाओं में UTI एक आम कारण है बार-बार पेशाब आने का, इस संक्रमण में पेशाब करते समय जलन महसूस होती है और बार-बार पेशाब आने की इच्छा होती है, भले ही मूत्र की मात्रा कम हो.
ओवरएक्टिव ब्लैडर
यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें मूत्राशय बार-बार संकुचन करता है, भले ही वह पूरी तरह भरा न हो. इसके कारण पेशाब की इच्छा अचानक और तीव्र होती है.
प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्या
बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि मूत्रमार्ग पर दबाव डाल सकती है, जिससे मूत्र का संपूर्ण प्रवाह बाधित होता है और व्यक्ति को बार-बार पेशाब की जरूरत महसूस होती है.
गर्भावस्था
महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान बच्चेदानी का दबाव मूत्राशय पर पड़ता है, जिससे पेशाब बार-बार आती है. हालांकि यह एक सामान्य स्थिति होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा बढ़े तो जांच करवाना जरूरी होता है.
कब डॉक्टर से मिलना जरूरी है?
जब बार-बार पेशाब आने के साथ-साथ जलन हो
यूरिन में खून या असामान्य रंग दिखे
बहुत ज्यादा प्यास लगे और वजन तेजी से घटने लगे
रात को कई बार पेशाब की वजह से नींद टूटे
उपचार और बचाव के उपाय
शुगर लेवल की नियमित जांच कराएं
अधिक पानी पीने और बहुत कम पानी पीने दोनों से बचें
टॉयलेट जाने में देरी न करें
कैफीन और अल्कोहल से परहेज करें
साफ-सफाई का ध्यान रखें, खासकर जननांगों की
ये भी पढ़ें: किस बीमारी से जूझ रहीं पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की दोनों बेटियां, जानें ये कितनी खतरनाक?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment