Somerset vs Essex: गेंद से विकेट को तोड़ा नहीं, चीर डाला… इंग्लैंड के इस गेंदबाज का कारनामा जान दंग रह जाएंगे आप

by Carbonmedia
()

8 जुलाई की रात इंग्लैंड में खेले गए Vitality Blast टी20 मुकाबले में जो हुआ, उसने सबको हैरानी में डाल दिया. समरसेट की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ ने अपनी रफ्तार और ताकत से कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे शायद ही पहले किसी ने देखा हो. उन्होंने स्टंप को तोड़ा नहीं बल्कि बीच से चीर कर रख दिया.
राइली मेरेडिथ का ‘स्प्लिट विकेट’ कारनामा कै सा था
यह मैच समरसेट और एसेक्स के बीच खेला जा रहा था. एसेक्स की पारी के दौरान मेरेडिथ ने अपनी रफ्तार भरी गेंद से ओपनर माइकल पीपर को क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन ये सिर्फ एक आम बोल्ड नहीं था. गेंद लगते ही स्टंप का नजारा कुछ ऐसा था जैसे किसी ने लकड़ी को आरी से बीचों-बीच काट दिया हो. स्टंप के दो हिस्से हुए और वो लंबाई में बीचो-बीच से अलग हो गए, एक ऐसा दृश्य, जो शायद ही पहले कभी मैदान पर देखा गया होगा.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Vitality Blast (@vitalityblast)

क्रिकेट में स्टंप टूटते हैं, उखड़ते हैं, दो हिस्सों में बंटते हैं, लेकिन मेरेडिथ की गेंद पर बीच से चीरने जैसी घटना बहुत कम ही देखी जाती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
मैच में मेरेडिथ का प्रदर्शन क्या रहा
मेरेडिथ ने मैच में कुल 2 ओवर फेंके, जिसमें 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहले माइकल पीपर को 13 रन पर आउट किया और फिर चार्ली एलींसन को भी पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि उनकी गेंदबाजी सामान्य ही थी , लेकिन जो दृश्य उन्होंने अपने पहले विकेट पर पेश किया, उसने उन्हें रातोंरात चर्चा में ला दिया है.
समरसेट की शानदार जीत, कितने रनों से जीती
मैच में समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 225 रन का टारगेट दिया. समरसेट की ओर से सबसे बड़ी पारी टॉम कोहलर की रही, जिन्होंने महज 39 गेंदों में 90 रन बना डाले. जवाब में एसेक्स की टीम 130 रन पर ही ढेर हो गई और वह मुकाबला 95 रन से हार गई. गेंदबाजी में मैट हेनरी ने भी धमाल मचाया और 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment