कपूरथला मॉडर्न जेल में हवालाती पति से मिलने आई एक महिला से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। जेल सुरक्षा गार्ड ने मुलाकात के लिए आई किरणदीप कौर से 28 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। किरणदीप गांव डोगरांवाल, थाना सुभानपुर की रहने वाली है। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट सतपाल सिंह की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना कोतवाली में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसएचओ हरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। दूसरे हवालाती से नशीला पदार्थ और तंबाकू बरामद दूसरे मामले में जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट धीरज कुमार ने बताया कि हवालाती गुरमेहक शर्मा की जेल दियोड़ी में तलाशी ली गई। उसके पास से 10 ग्राम नशीला पदार्थ और तंबाकू बरामद हुआ। हवालाती के खिलाफ भी थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कपूरथला जेल में पति से मिलने आई महिला गिरफ्तार:तलाशी में नशीला पदार्थ बरामद, एक हवालाती से भी मिला नशा और तंबाकू
5