हरियाणा के जींद में एक युवक ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली नाबालिग किशोरी के साथ जबरदस्ती रेप किया और उसकी धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। सफीदों थाना क्षेत्र के गांव की 14 साल की किशोरी ने बताया कि अप्रैल माह में वह अपने घर पर अकेली थी। तभी उसके पिता का जानकार रिश्ते में उसका चाचा लगने वाला अजय उसके घर आया। पिता को बताने की धमकी देकर किया यौन शोषण उसने उसके मुंह पर हाथ रख जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसने पिता को बताने की धमकी दी और वहां से चला गया। तभी से वह उसका यौन शोषण कर रहा है। शुरूआत में डर के मारे वह चुप रही लेकिन ज्यादती होने के बाद उसने अपने परिजनों को बता दिया। उसके परिजन उसे थाना में लेकर गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, रेप, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और किशोरी का मेडिकल करवाया। पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जींद में चाचा ने भतीजी के साथ किया रेप:घर में घुसा पिता को बताने की धमकी देकर 3 माह यौन शोषण, आरोपी काबू
5