हिसार के बालसमंद सब डिवीजन में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लंबी अवधि की एक ही स्थान पर तैनाती से उपभोक्ता परेशान हैं। आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई कर्मचारी 27 से 31 वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं। बालसमंद सब डिवीजन के अधीन आने वाले 20 गांवों में यह स्थिति देखी गई है। सरकार ने अब तक इन कर्मचारियों के लिए कोई तबादला नीति नहीं बनाई है। शिकायत पर फोन कर लेते है बंद कर्मचारी अपनी सीट पर मनमानी कर रहे हैं। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बिजली संबंधित समस्याओं के समय ये कर्मचारी अपने मोबाइल फोन बंद कर लेते हैं। समय पर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती। कर्मचारियों की इस तरह की कार्यप्रणाली से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 20 गांवों पर 57 कर्मी, फिर भी बिजली बाधित बालसमंद सब डिवीजन के अंतर्गत 20 गांव आते है। इन गांवों में 57 बिजली निगम के कर्मी नियुक्त है। जिसमे जेई, फोरमैन, लाइनमैन, अस्सिटेंट लाइनमैन, एसए और अन्य कर्मी शामिल है। क्षेत्र में 13 रेगुलर लाइनमैन, 4 रेगुलर असिस्टेंट लाइनमैन, 6 फोरमैन और 10 कौशल रोजगार के अस्सिटेंट लाइनमैन कार्यरत है फिर भी छोटे से फाल्ट में घंटों तक बिजली कट रहते है। पोल लगाकर छोड़ा, लाइन नहीं बिछाई कुलदीप सीसवाला ने बताया कि मेरे घर के बाहर बिजली निगम का पिलर रास्ते में लगा है। जिससे हर समय करंट का भय बना रहता है। अधिकारियों को कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। विकास ने कहा कि हमारे 5 घरों के ऊपर से बिजली निगम की लाइन गुजरी हुई है। निगम के कर्मचारी पवन ओर एसडीओ को कई बार हटाने की गुहार लगा चुका हूं। 7 माह से पोल लगाकर छोड़ दिया, लेकिन लाइन नहीं बिछाई। मंत्री विज को लिखेंगे पत्र समिति प्रधान सुरेश आर्य ने कहा कि क्षेत्र कहने को जगमग योजना में है, लेकिन अनिश्चितकाल के लिए घंटों तक कट लगाए जाते है। कर्मचारी मोबाइल बंद या फ्लाइट मोड पर रखते है। लंबे अंतराल से एक ही सीट पर बैठे कर्मी आमजन का कार्य नहीं कर रहे है। लंबे अंतराल से बैठे कर्मियों के तबादले के लिए मंत्री अनिल विज को किसान संघर्ष समिति की तरफ से पत्र लिखा जाएगा। सामान न होने का हवाला, अधर में कार्य रमन कूकना डोभी ने कहा कि 2 महीने हो गए 50 हजार रुपए गांव से 3 एकड़ दूरी पर लाइन बिछाने की सिक्योरिटी जमा कराई हुई है। बार बार जेई कर्मचारियों को कॉल करते है, लेकिन सामान ना होने का हवाला देकर कार्य अधर में छोड़ रखा है। 6 महीने से मेरे ढाणी के पास ट्रांसफॉर्मर पर हैंडल नहीं है। पोल पर चीनी मिट्टी के उपकरण टूटे पड़े है। बालसमंद निगम के जेई ने डायरेक्ट कनेक्शन किया हुआ है। 3 बार कार्यालय में सूचना देने के बाद भी कार्य नहीं किया जा रहा है। ट्रांसफॉर्मर थ्री फेज से टू फेस हो चुका है, लेकिन लाइन ठीक नहीं की जा रही बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। ट्रांसफर की नई पॉलिसी आई हरियाणा बिजली वितरण निगम दक्षिण चीफ कम्युनिकेशन रवि ठकराल ने कहा कि हरियाणा में बिजली निगम में सभी कर्मचारियों की ट्रांसफर के लिए नई पॉलिसी आई है। लंबे समय से एक ही स्थान पर बने कर्मचारी अब नई पॉलिसी के तहत बदले जाएंगे।
हिसार में 31 साल से एक ही जगह कर्मी तैनात:सरकार ने कोई तबादला नीति नहीं बनाई, RTI से खुलासा
2