पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक इस समय इंग्लैंड में हैं, जहां वह भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंटरी कर रहे हैं. तीसरे टेस्ट से पहले उन्होंने बेन स्टोक्स एंड टीम को एक महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा कि ओली पोप कि जगह तीसरे नंबर पर जैकब बेथेल को खिलाना चाहिए. उन्होंने बेथेल को भविष्य का बड़ा स्टार बताते हुए कहा कि टीम को उन पर ध्यान देना चाहिए.
भारत और इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इससे पहले स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट लाइव पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि जैकब बेथेल एक गुणी, प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं. वह टॉप आर्डर में इंग्लैंड की भविष्य की चिंता को दूर कर सकते हैं.
दिनेश कार्तिक ने जैकब बेथेल को लेकर क्या कहा?
दिनेश कार्तिक ने कहा, “3 नंबर पर ओली पोप की जगह जैकब बेथेल को चुनूंगा, मैं थोड़ा पक्षपाती हूं.” बेथेल आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं, इस टीम के कार्तिक बल्लेबाजी कोच और मेंटर हैं. उन्होंने बेथेल की प्रतिभा को करीब से देखा है. कार्तिक के अनुसार बेथेल किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है, और इसी कारण आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंटरी कर रहे दिनेश कार्तिक ने कहा कि बेथेल सीखने को उत्सुक रहते हैं, खेल के प्रति समर्पित रहते हैं, सबसे बेस्ट बनना चाहते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी अच्छाई है.
जेकब बेथेल ने 3 टेस्ट, 12 एकदिवसीय और 13 टी20 मैचों में क्रमश 260, 317 और 281 रन बनाए हैं. इसके आलावा उन्होंने 24 मैचों की 38 फर्स्ट क्लास पारियों में 1030 रन बनाए हैं.
वह इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, जो भविष्य में तीनों फॉर्मेट में महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे. ओली पोप की बात करें तो उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था, जिसने मेजबान की जीत में अहम रोल निभाया था. लेकिन इसके बाद खेली तीनों पारियों में उनका बल्ला नहीं चला.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अच्छे नहीं है टीम इंडिया के आंकड़े
कुल टेस्ट- 19
इंग्लैंड ने जीते- 12
भारत ने जीते- 3
ड्रा- 4
लॉर्ड्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 19 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने सिर्फ 3 ही टेस्ट जीते हैं. हालांकि एजबेस्टन में जीतने के बाद शुभमन गिल एंड टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है, क्योंकि उस ग्राउंड पर भी टीम ने पहला ही टेस्ट जीता था.