फाजिल्का में अबोहर के डीएवी कॉलेज में बीटेक कर रहा 19 वर्षीय दक्ष गुप्ता अपने घर से लापता हो गया है। सरकुलर रोड़ गली नंबर 4 निवासी दक्ष ने घर छोड़ने से पहले एक पत्र छोड़ा। कंप्यूटर से टाइप किए इस पत्र में उसने परिवार पर छोटे भाई को ज्यादा महत्व देने का आरोप लगाया है। पुलिस छात्र की तलाश कर रही है। दक्ष के पिता दीपाल पुरिया ने बताया कि कल शाम करीब 7 बजे जब वह घर आए तो बेटी से दक्ष के बारे में पूछा। बेटी ने बताया कि वह कॉलेज से आने के बाद दोस्तों के साथ घूमने गया है। कुछ देर बाद जब वे दक्ष के कमरे में गए तो उसकी टेबल पर एक पत्र मिला। कंप्यूटर, घड़ी और मोबाइल रीसेट करके गया पत्र में दक्ष ने लिखा कि परिवार उसकी तरफ ध्यान नहीं देता और छोटे भाई का ज्यादा ख्याल रखता है। इसी बात से आहत होकर वह घर छोड़कर जा रहा है। उसने यह भी लिखा कि उसे ढूंढने का प्रयास न करें और न ही उसके दोस्तों को परेशान किया जाए। घर छोड़ने से पहले दक्ष ने अपना कंप्यूटर, घड़ी और मोबाइल भी रीसेट कर दिया। परिवार ने रात भर दक्ष को अपने स्तर पर हर जगह ढूंढा। सुबह तक कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई है।
अबोहर में बीटेक छात्र घर से लापता:कमरे में मिली लेटर, छोटे भाई को ज्यादा प्यार करने का आरोप; मोबाइल-कंप्यूटर रीसेट करके गया
6