यूपी न्यूज़: अलीगढ़ मंडल में कांवड़ यात्रा की तैयारियां को लेकर प्रशासन काफी सहग है. कमिश्नर संगीता सिंह ने दावा किया कि अलीगढ़ और कासगंज में कुल 7 घाटों से श्रद्धालु जल प्राप्त करेंगे. कांवड़ यात्रा को सकुशल और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी राजीव कृष्ण की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से मास्टर प्लान तैयार किया गया है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
एडीजी आगरा रेंज अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अलीगढ़ और कासगंज के 7 घाटों से श्रद्धालु जल लेकर विभिन्न गंतव्यों की ओर प्रस्थान करेंगे. मंडलायुक्त संगीता सिंह ने कहा कि बारिश के दौरान जलभराव प्रमुख चुनौती है, खासकर क्वार्सी ओवरब्रिज निर्माणाधीन होने के कारण. इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की समय रहते तैयारी सुनिश्चित की जा रही है. मास्टर प्लान में सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गों और पुलों की मरम्मत, निर्बाध बिजली आपूर्ति, और शिविरों में अस्थायी विद्युत सुरक्षा शामिल है.
मास्टर प्लान और वीसी से दिशा-निर्देशकांवड़ यात्रा के लिए मेरठ में आयोजित समन्वय बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि शिवभक्तों को असुविधा न हो, इसके लिए विभागीय समन्वय और आधारभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए. रेल यात्रा में छत पर बैठने पर पाबंदी, प्लेटफॉर्म बदलाव से बचाव, और जीआरपी की सक्रियता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए.
उधर डीजीपी राजीव कृष्ण ने कानून व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, और साइबर निगरानी पर जोर दिया. इसके लिए जिला स्तर पर कांस्टेबलों के लिए संवेदीकरण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जबकि डीजे साउंड और झांकियों की ऊंचाई-चौड़ाई मानकों के अनुरूप रखी जाएगी.
अलीगढ़ मंडल के अधिकारियों को वीसी के जरिए सख्त हिदायतें दी गई हैं. थाना से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, और मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है.
ट्रैफिक पुलिस को सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को ढाबों और खाद्य प्रतिष्ठानों पर सफाई और सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करने को कहा गया है. चिकित्सा सेवाएं 24×7 उपलब्ध रहेंगी, और एंटी-वेनम व एंटी-रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक रखा जाएगा.
ये अधिकारी रहे मौजूद बैठक में उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण कुलदीप मीणा, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम पंकज कुमार, मुख्य अभियंता लोनिवि सौरभ बैराठी, अधिशासी अभियंता संजीव पुष्कर, योगेश कुमार, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, डीएसओ सत्यवीर सिंह, एआरटीओ प्रवेश कुमार, डीपीआरओ यतेन्द्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी डी.के. गुप्ता, अग्निशमन अधिकारी अरविंद सिंह, और विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे.
कांवड़ यात्रा 2025: अलीगढ़ मंडल के 7 घाटों से जल भरेंगे श्रद्धालु, बारिश और ट्रैफिक के लिए प्लान तैयार
4