काले अंडरआर्म्स से हैं परेशान? ये घरेलू उपाय देंगे चौंकाने वाला नतीजा

by Carbonmedia
()

Home Remedies for Underarms: आज के समय में हर कोई खूबसूरत और आत्मविश्वासी दिखना चाहता है, खासकर जब बात हो फैशन की. लेकिन क्या आपने कभी स्लीवलेस पहनने से पहले अपने अंडरआर्म्स को देखकर रुक जाने का मन बनाया है? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। बहुत से लोग डार्क अंडरआर्म्स की वजह से ओपन या स्लीवलेस कपड़े पहनने में हिचकिचाते हैं. यह न केवल लुक को प्रभावित करता है, बल्कि आत्मविश्वास को भी कम कर देता है.लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस समस्या का समाधान आपके ही किचन में छिपा है.
‘उपासना की दुनिया’ यूट्यूब के जरिए डॉ. उपासना वोहरा ने कुछ ऐसे असरदार घरेलू उपाय बताए हैं, जिनकी मदद से आप काले अंडरआर्म्स से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आसान, नेचुरल और कारगर उपाय जिनसे आपके अंडरआर्म्स भी हो सकते हैं साफ और चमकदार.
ये भी पढ़े- चावल का पानी ही नहीं स्किन के लिए इसका आटा भी है फायदेमंद, ये है लगाने का तरीका
टमाटर से करें स्क्रब
टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं जो त्वचा का रंग हल्का करने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद लाइकोपीन तत्व डार्क पिग्मेंटेशन को कम करता है और स्किन को फ्रेश बनाता है.
एक टमाटर को काटें और सीधे अंडरआर्म्स पर 5 मिनट तक रगड़ें
इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें
हफ्ते में 3 बार इसका प्रयोग करें
दही और आलू का मिक्स
आलू प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को मुलायम और साफ बनाता है. दोनों मिलकर काले अंडरआर्म्स की रंगत को हल्का करने में कारगर हैं.
एक छोटा आलू कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें
इसमें 1 चम्मच ताज़ा दही मिलाएं
इस मिक्स को अंडरआर्म्स पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें
फिर गुनगुने पानी से धो लें
कुछ ही दिनों में त्वचा साफ, नर्म और चमकदार नजर आने लगेगी
नींबू और शहद का नुस्खा
नींबू एक नेचुरल क्लेंजर और ब्लीच है जबकि शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है. यह नुस्खा डेड स्किन हटाने के साथ रंगत भी सुधारता है.
1 चम्मच नींबू का रस लें और उसमें 1/2 चम्मच शहद मिलाएं.
इस मिक्स को अंडरआर्म्स पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
काले अंडरआर्म्स भले ही एक कॉमन समस्या हो, लेकिन इसका हल आपके घर की रसोई में ही मौजूद है. बस थोड़ा सा समय निकालें, नियमित रूप से इन घरेलू उपायों को अपनाएं और फर्क खुद महसूस करें. डॉ. उपासना वोहरा जैसे एक्सपर्ट्स की सलाह से आप महंगे प्रोडक्ट्स से बचकर भी अपने लुक और कॉन्फिडेंस को वापस पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: किस बीमारी से जूझ रहीं पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की दोनों बेटियां, जानें ये कितनी खतरनाक?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment