हिसार में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार बाप-बेटी घायल हो गए। बाप-बेटी हांसी में कोचिंग का पता करने जा रहे थे। हादसे में हांसी के नजदीकी कुलाना गांव निवासी 43 वर्षीय विजय और उसकी 18 वर्षीय बेटी अंजू बाला घायल हो गए। घटना बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे की है, जब दोनों हांसी से कुलाना लौट रहे थे और बाईपास से आगे रजवाहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में विजय के पांव में गंभीर चोट आई है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। वहीं उसकी बेटी अंजू बाला, जो पढ़ाई कर रही है, भी चोटिल हुई है। ड्राइवर शादी में जाने की बात बोलकर भागा
हादसे में घायल विजय ने बताया कि स्कॉर्पियो ड्राइवर उन्हें टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। एक राहगीर ने स्कॉर्पियो का पीछा भी किया, गांव भाटला के नजदीक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाते हुए स्कॉर्पियो को राहगीर ने रोक लिया। तो ड्राइवर सवार उन्हें अपना मोबाइल नंबर देकर खुद शादी में शामिल होने की बात कह कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को हांसी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज जारी है। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। घायल विजय और अंजू की हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि पिता को अधिक चोटें आई हैं।
हिसार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मारी:बाप-बेटी घायल, ड्राइवर फरार; कोचिंग का पता करने जा रहे थे
3