सावन का महीना शुरू होते ही भोलेनाथ के भक्तों की पवित्र कांवड़ यात्रा पूरे जोश और श्रद्धा के साथ शुरू हो चुकी है. लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा पर निकलते हैं और मुजफ्फरनगर जिले से होकर गुजरते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ मुस्तैद हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने इस बार खास तैयारियां की हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में कांवड़ियों को तुरंत और बेहतर इलाज मिल सके. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि कांवड़ सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि एक बड़ा धार्मिक पर्व है, जिसमें श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारा कर्तव्य और सौभाग्य है.
रास्तों पर तैनात की गईं हैं इतनी एंबुलेंसडॉ. तेवतिया के अनुसार, इस बार 64 एंबुलेंस तैनात की गई हैं. इनमें से 10 अतिरिक्त एंबुलेंस और 12 से 16 बाइक एंबुलेंस शामिल हैं. बाइक एंबुलेंस खासतौर पर ट्रैफिक जाम या तंग रास्तों में घायलों तक जल्दी पहुंचने के लिए तैनात की गई हैं.
यात्रा मार्ग पर 43 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं, जहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की 24 घंटे ड्यूटी रहेगी. इन शिविरों में प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था है. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर के मुख्य अस्पताल में 100 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जहां गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा.
सभी सीएचसी और पीएचसी पर जरूरी दवाइयां उपलब्धस्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी और पीएचसी पर 55 तरह की जरूरी दवाइयां, पट्टियां, ओआरएस घोल, एंटी-स्नेक बाइट (ASB) और एंटी-रेबीज (ARB) इंजेक्शन की व्यवस्था पहले से ही कर दी है. थकावट, डिहाइड्रेशन या मामूली चोट जैसी समस्याओं के लिए प्राथमिक उपचार की पूरी सुविधा मौजूद है.
कुल मिलाकर, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की यह तैयारी यह सुनिश्चित करती है कि कांवड़ यात्रा सकुशल, सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के संपन्न हो सके. प्रशासन की सतर्कता और सेवा-भाव कांवड़ियों की श्रद्धा को और मजबूत करता है.
Sawan 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी, 64 एंबुलेंस और 100 बेड का विशेष वार्ड तैयार
3