सत्यपाल मलिक के निधन की खबरें फर्जी, पूर्व राज्यपाल के निजी सचिव ने जारी किया बयान

by Carbonmedia
()

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर दावा किया जा रहा है कि उनका निधन हो गया है. हालांकि यह दावे पूर्णतया निराधार हैं. यह जानकारी पूर्व राज्यपाल के निजी सचिव कंवर सिंह राणा ने दी है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पूर्व राज्यपाल के आधिकारिक अकाउंट से लिखा गया- आदरणीय पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी अभी ICU में भर्ती हैं ओर वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. अफवाहों से बचें ओर कोई भी ग़लत खबर ना फैलाएं. -कंवर सिंह राणा निजी सचिव पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक.
कानपुर में 2-2 सीएमओ के मामले पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- इस सरकार में…
बता दें पूर्व राज्यपाल कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और किडनी की समस्या का सामना कर रहे हैं. सत्यपाल मलिक गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं.
मई में सीबीआई ने दाखिल की थी चार्जशीटकेंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने किरू पनबिजली परियोजना रिश्वत मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है..सीबीआई ने 2022 में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कहा था कि यह मामला 2019 में किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर (एचईपी) परियोजना के सिविल कार्यों के लगभग 2,200 करोड़ रुपए के ठेके को एक निजी कंपनी को देने में कथित गड़बड़ी से संबंधित है.
सीबीआई ने जांच के सिलसिले में साल 2024 में दिल्ली और जम्मू में आठ स्थानों पर तलाशी ली थी.दिलचस्प बात यह है कि इस ठेके के आवंटन में रिश्वतखोरी की बात खुद मलिक ने उठाई थी, जब वह 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे.सत्यपाल मलिक ने तब आरोप लगाया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी, जिनमें से एक किरू जलविद्युत परियोजना से संबंधित थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment