Azamgarh News: आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, जनसभा को संबोधित कर किया पौधारोपण

by Carbonmedia
()

बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़  के केरमां गांव पहुंचे वहां पहुंच कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जनसभा में आए लोगों ने भी सीएम का अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. सीएम विकासखंड सठियांव के ग्राम पंचायत केरमा में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए. 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत आयोजित जनसभा के दौरान संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “हमने बलरामपुर में एक अपराधी को गिरफ्तार किया, जो महिलाओं की गरिमा के साथ खेलता था. हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक तत्वों को भी नष्ट करेंगे. इसके साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे.
सीएम ने किया पौधारोपण सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है. जिसमें से दोपहर तक 22 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं शाम 6:00 बजे तक सभी पौधे लगाए जाएंगे. आजमगढ़ में कुल 60 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने भी पौधारोपण किया. 
उन्होंने कहा कि 2017 में जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो कुल 5 करोड़ पौधों की नर्सरी थी जो आज बढ़कर 52 करोड़ हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यह हीट वेव रोकने और ग्रीनवेव को बढ़ाने का कार्यक्रम है. उन्होंने लोगों से अपील की हर घर में एक पौधा अवश्य लगाए विशेष कर सहजन का पौधा जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है. उन्होंने कहा की प्रदेश में 52 करोड़ पौधों की नर्सरी यूपी के विकास की गाथा बताई है.
सांसद निरहुआ को लेकर ये क्या बोल गए सीएम योगीउन्होंने यह भी कहा कि आजमगढ़ में जब निरहुआ सांसद बने तो एक्सप्रेस वे बना, विश्वविद्यालय बना और संगीत महाविद्यालय बना. कहा कि आज जब यूपी के लोग बाहर जाते हैं और यूपी का बताते हैं तो लोगों के चेहरे पर चमक आ जाती है पहले ऐसा नहीं था. आजमगढ़ के साथ ही प्रदेश के युवाओं में पहचान का संकट था.
उन्होंने कहा हमारे युवा बाहर जाकर अपमानित होते थे. सीएम ने कहा कि आजमगढ़ में तमसा नदी के किनारे पौधारोपण किया जा रहा है. तमसा के उद्धार का जिला प्रशासन का प्रयास सराहनीय है. वहीं समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक परिवार हमेशा बांटने का काम करता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment