करनाल जिले के निसिंग क्षेत्र में बुधवार को एक प्राइवेट बस की साइड लगने से कार पलट गई। कार चोर माजरा से करनाल अस्पताल की ओर जा रही थी। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें तीन महिलाएं थी। गनीमत रही कि सभी को मामूली चोटें ही आई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर निसिंग थाने भेज दिया है। पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेगी। दवाई लेने अस्पताल जा रहे थे कार सवार कार ड्राइवर संदीप कुमार ने बताया कि वह चोर माजरा गांव से करनाल दवाई लेने के लिए अस्पताल जा रहा था। कार में तीन महिलाएं भी सवार थी। जब वे निसिंग के पास हाईवे पर पहुंचे, तो एक प्राइवेट बस ने ओवरटेक करते हुए अचानक उनकी कार को साइड मार दी। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कई पलटे खाकर सड़क पर जा पलटी। बस ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप संदीप ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ। अगर बस वाला सावधानी से ओवरटेक करता, तो हादसा टल सकता था। उन्होंने कहा कि हादसे में उन्हें और कार में बैठी तीनों महिलाओं को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, लेकिन जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, यह राहत की बात है। सूचना मिलते ही पहुंची ERV टीम ईआरवी इंचार्ज सुखविंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां देखा कि एक कार सड़क पर पलटी हुई थी और कुछ लोग घायल अवस्था में बाहर निकले हुए थे। प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि ओवरटेक करते समय बस ने कार को साइड मारी, जिससे हादसा हुआ। दोनों वाहन कब्जे में लेकर थाने पहुंचाए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस और कार दोनों को कब्जे में ले लिया है। सुखविंद्र सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को निसिंग थाने भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कार ड्राइवर की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में बस ने कार को मारी साइड:चार लोग मामूली रूप से घायल, पुलिस ने कब्जे में लिए दोनों वाहन
5