कैथल में जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख हड़पे:पंजाब के एक ठग को पकड़ा, एक दिन रिमांड पर

by Carbonmedia
()

कैथल में जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपए ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है। उसने गांव शादीपुर में में जमीन दिखाकर धोखाधड़ी की थी। आरोपी की पहचान समाना जिला पटियाला पंजाब निवासी अक्षय कुमार के रूप में हुई है। उसकाे पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। भूमि खरीदना चाहते थे गांव डयोढखेड़ी निवासी शीशपाल व जोगिंद्र की शिकायत अनुसार वह दोनों भूमि खरीदना चाहते थे। जो डीलर का काम करने वाले खेड़ी निगरा पटियाला पंजाब निवासी कर्मजीत, समाना पंजाब निवासी जोगिंद्र सिंह व अंग्रेज सिंह उनसे मिले व कई गांव में जमीन दिखाई। उन्होंने उन्हें गांव शादीपुर तहसील गुहला में 50 कनाल 15 मरले भूमि दिखाई। जो भूमि उन्हें पसंद आ गई। डीलरों द्वारा उन्हें जमीन के मालिक कहकर गांव पलौंदिया जिला पटियाला पंजाब निवासी अमरजीत सिंह व कमलजीत सिंह से मिलवाया और कहा कि यह जमीन इनकी है। 37 लाख 75 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से उनका सौदा तय हो गया। 60 लाख रुपए बयाना देकर इकरारनामा करवाया 12 मार्च को 60 लाख रुपए बयाना देकर इकरारनामा करवा दिया गया। 21 अप्रैल को उन्होंने 20 लाख रुपए और दे दिए। तथा रजिस्ट्री की तारीख 22 मई तय हुई। 22 मई को वह रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील गुहला गए परंतु आरोपीगण वहां नहीं पहुंचे। उन्होंने गांव शादीपुर पहुंचकर पता किया तो उन्हें पता चला कि आरोपीगण ने षड्यंत्र रचकर यह धोखाधड़ी की है। उनसे अमरजीत, कमलजीत कहकर मिलवाए गए व्यक्ति भी असल में इस नाम के व्यक्ति नहीं है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि आरोपी समाना जिला पटियाला पंजाब निवासी अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी साहब सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अक्षय द्वारा डीलर कर्मजीत, जोगिंद्र व अन्य के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार किए थे। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का अदालत से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment