भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच कल यानी 10 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में होगा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 19 मैच खेले हैं. लॉर्ड्स की पिच पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर जितने मैच जीते नहीं हैं, उससे ज्यादा तो ड्रॉ कराए हैं.
लॉर्ड्स की पिच पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड
इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई है. भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 19 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भारतीय टीम को सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है. वहीं चार मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. इस तीन जीत में से दो, पिछले तीन टूर पर आए हैं.
भारतीय टीम ने सबसे पहले 1986 में कपिल देव की कप्तानी में इस मैदान पर जीत हासिल की थी. इसके बाद दूसरी जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को 28 सालों का इंतजार करना पड़ा था. टीम इंडिया ने इसके बाद साल 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. इस मैदान पर तीसरी और आखिरी जीत विराट कोहली की कप्तानी में मिली थी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को साल 2021 में बुरी तरह हराया था.
इस समय सीरीज 1-1 से है बराबर
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं. इंग्लैंड ने पहले मैच में भारतीय टीम को 5 विकेटों से मात दी थी. इंग्लैंड ने 371 रनों के बड़े लक्ष्य को चेज कर दिया था. इसके बाद दूसरे मैच में वापसी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से पटकनी दी थी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशालकाय लक्ष्य रख दिया था. इंग्लैंड टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 271 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. लॉर्ड्स में दोनों टीमें चाहेंगी कि वो मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना लें.
यह भी पढ़ें-
क्रिकेट के 5 अनोखे नियम, जानकर उड़ जाएंगे होश; 99 प्रतिशत लोगों ने सुना तक नहीं होगा
IND VS ENG: लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया का रिजल्ट? जानें कितने टेस्ट जीते और कितने हारे
4