पटना से दिल्ली जा रहा इंडिगो का प्लेन आसमान में पक्षी से टकराया, जानें फिर क्या हुआ?

by Carbonmedia
()

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 5009 को 9 जुलाई 2025 को बर्ड स्ट्राइक की वजह से उड़ान के कुछ समय बाद ही वापस पटना लौटना पड़ा. इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा जांच और जरूरी मरम्मत के चलते फ्लाइट को दिनभर के लिए रद्द कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6E 5009) उड़ान भरते ही बर्ड हिट का शिकार हो गई. फ्लाइट में 169 यात्री सवार थे. हादसे के तुरंत बाद विमान को सुरक्षित वापस पटना एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. पटना एयरपोर्ट के निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा ने पुष्टि की कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
उड़ान भरते ही हुआ बर्ड हिटयह विमान सुबह 8:42 बजे पटना से रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान भरने के तुरंत बाद ही पक्षी से टकरा गया. सुरक्षा कारणों से पायलट ने विमान को तत्काल वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर दिया. एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment