भोपाल के ऐशबाग ब्रिज जो अपने 90 डिग्री की डिजाइन से विवादों में बना था, उसी तर्ज पर अब इंदौर में भी 90 डिग्री का रेलवे ओवर ब्रिज सामने आया है. दरअसल, इंदौर के पोलो ग्राउंड में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज 90 डिग्री के एंगल से बनाया जा रहा है.
यह ब्रिज पोलो ग्राउंड से एम आर 4 को जोड़ता है. यह भागीरथपुरा जाने वाला रोड के आवागमन को भी जोड़ता है. फिलहाल इसका कार्य चल रहा है और कुछ पिलर खड़े हो चुके हैं. उसमें अब जाकर 90 डिग्री मोड़ की बात सामने आयी है. डिजाइन में ब्रिज में 90 डिग्री के दो टर्न बनाए गए हैं.
पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने क्या कहा?
इस मामले पर पीडब्ल्यूडी ब्रिज सेल प्रभारी गुरमीत कौर का कहना है कि ब्रिज के डिजाइन को लेकर कई बात सामने आ रही है, लेकिन अभी ब्रिज पूरी तरह बना नहीं है और ब्रिज डिजाइन को लेकर पुनः परीक्षण किया जा रहा है और यदि इसमें कोई खामी होती तो सुधार किया जा सकता है.
इस बीच ब्रिज को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह ब्रिज भ्रष्टाचार की कहानी निर्मित करता है.
कांग्रेस का निशाना
उन्होंने कहा कि किसी की जमीन बचाने की लिए किसी ने करोड़ों रुपये की रिश्वत दे दी, उसे फायदा पहुंचाने के लिए मोड़ दिया गया. यह भ्रष्टाचार की कहानी है.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ”इंदौर का इंजीनियर भोपाल के इंजीनियर से बड़ा दिखना चाहता है. भोपाल में एक मोड़ दिया तो वहीं, इंदौर में दो कदम आगे दो मोड़ की डिजाइन दे दी. इसे लेकर कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा.”
मध्य प्रदेश कांग्रेस का सरकार पर हमला
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने खबर शेयर करते हुए लिखा, ”भोपाल में 90 डिग्री के पुल की अपार सफलता के बाद अब लीजिए इंदौर का एक और नायाब नमूना.”
भोपाल के बाद अब इंदौर में भी सामने आया 90 डिग्री मोड़ का ब्रिज, क्या है विवाद?
4