‘बॉर्डर 2’ के सेट पर हुई बारिश तो दिलजीत दोसांझ ने स्टार कास्ट संग की जमकर मस्ती, शेयर किया मजेदार वीडियो

by Carbonmedia
()

Diljit Dosanjh Viral Rain Video on Boder 2 Set: साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर को आज भी लोग याद करते हैं. अब उसका सीक्वल बॉर्डर 2 बन रहा है, जिसमें एक बार फिर देशभक्ति की भावना दिखाई जाएगी. फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और इसे लेकर दर्शकों में भारी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. 
इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक बारिश वाली  वीडियो शेयर किया है. 
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

बारिश में दिलजीत की धमाल मस्ती 
उस वीडियो में वह अपने को- स्टार्स के साथ बारिश में भीगते हुए जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दिलजीत की यह एनर्जी और कूल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सभी कलाकार बारिश के बीच हंसते, नाचते और मजे करते नजर आ रहे हैं.
जैसे ही दिलजीत ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया , फैंस का प्यार उमड़ पड़ा. लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स करने शुरु कर दिए . एक यूजर ने लिखा – सच में ये कास्ट बहुत रियल लगती है, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- बारिश में बॉर्डर टीम की मस्ती देखकर दिल खुश हो गया. 
वीडियो के पोस्ट होते ही कुछ ही घंटों में वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया और अब ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, वरुण धवन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. इन सभी की जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया और दमदार एक्सपीरियंस लाएगी.
बाकी बता दें, कि ये फिल्म अगले साल  23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस देशभक्ति से भरी फिल्म को लेकर न सिर्फ सिनेमालवर्स ही , बल्कि पूरा देश काफी उत्साहित है. 
दिलजीत दोसांझ का ये वीडियो इस बात का सबूत है कि फिल्म की टीम सिर्फ शूटिंग नहीं कर रही, बल्कि एक-दूसरे के साथ गहरी दोस्ती और मस्ती भी कर रही है. 
एक्टर का वर्कफ्रंट
दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इनकी हाल ही में 20 जून 2025 को फिल्म सरदार जी 3 रिलीज हुई थी, हालांकि ये फिल्म ओवरसीज रिलीज हुई थी. कई लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ एक्टर पर कई तरह की बातें कहीं थीं. लेकिन फिलहाल अब मामला शांत हो गया है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment