हिसार जिले के हांसी में किसानों को बुआई के सीजन में डीएपी खाद की कोई कमी न हो, इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त निदेशक डॉ. आरपी सिहाग, उप कृषि निदेशक डॉ. राजबीर सिंह, गुण नियंत्रक निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने गांव राखी शाहपुर, खेड़ी चौपटा, नारनौंद, हांसी सहित अनेक क्षेत्रों में खाद की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हांसी स्थित टोनी ट्रेडर्स नामक फर्म से डीएपी खाद के दो सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। निर्धारित दरों पर वितरण के निर्देश विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि खाद विक्रेता निर्धारित दरों पर ही खाद का वितरण करें। किसी भी प्रकार की जमाखोरी, कालाबाजारी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारीगण वितरण केंद्रों पर नियमित निगरानी कर रहे हैं। विभाग की किसानों से अपील कृषि विभाग ने किसानों से भी अपील की है कि वे पैनिक न हों, और खाद के लिए सिर्फ पंजीकृत विक्रेताओं से खरीदारी करें। यदि किसी को अनियमितता की शिकायत हो, तो जिले के कृषि कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बुआई के मौसम में न रहें कमी डॉ. राजबीर सिंह उप कृषि निदेशक ने कहा कि कृषि विभाग पूरी तरह से किसानों के हित में खाद आपूर्ति की समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। बुआई के मौसम में किसी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
हांसी में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग सख्त:दुकानों का निरीक्षण कर लिए सैंपल, पंजीकृत विक्रेताओं से खरीद की अपील
4