Shreyas Iyer On Vacation: भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है. भारतीय टेस्ट स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया था. श्रेयस आईपीएल 2025 में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स के कप्तान बनाए गए थे. अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम आईपीएल फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन अपना पहला आईपीएल टाइटल जीतने से चूक गई. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर श्रेयस अय्यर कहां हैं, आइए जानते हैं.
कहां हैं श्रेयस अय्यर?
भारतीय क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इन दिनों स्पेन में हैं. श्रेयस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्पेन से कई फोटो भी शेयर किए हैं. इसके अलावा श्रेयस इन फोटोज को स्पेनिश भाषा में कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं. श्रेयस ने हाल ही में स्पेन से वीडियो शेयर की, अब स्टोरी पर एक जापानी ग्रीन टी के साथ फोटो शेयर की हैं. श्रेयस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
श्रेयस अय्यर का क्लासी आउटफिट
श्रेयस अय्यर स्पेन में डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. अय्यर ने टी-शर्ट और पेंट के साथ ब्लैक स्पेक्स लगाए हैं. अय्यर के साथ स्पेन में दूसरा कौन शख्स है, ये तो फोटो में नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अय्यर आईपीएल के बाद छुट्टी मनाने स्पेन गए हैं. अय्यर ने वीडियो के साथ स्पेनिश में लिखा है- ‘हैलो स्पेन’.
View this post on Instagram
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)
IPL में की शानदार कप्तानी
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में शानदार कप्तानी की, वो 11 साल बाद पंजाब किंग्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने में कामयाब रहे. इससे पहले आईपीएल के 17वें सीजन में अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे, तब उन्होंने केकेआर को आईपीएल का टाइटल जिताया था.
यह भी पढ़ें
IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट से पहले दिनेश कार्तिक ने ये कैसा बयान दे दिया, कहा- कहीं इससे लॉर्ड्स में हार न जाए टीम इंडिया