यमुनानगर में व्यासपुर रोड स्थित सभ्रवाल अस्पताल के संचालक डॉक्टर दंपती के घर चोरी के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इस चोरी में चाय में नशे की दवा मिलाकर पिलाने वाले नौकर के साथ उसके पांच साथी भी शामिल थे। सभी आरोपियों ने मिलकर ही चोरी की प्लानिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने बचने के लिए चार आरोपी भारत से नेपाल भाग गए, लेकिन उनमें से एक की पत्नी जोकि वारदात में शामिल थी और दिल्ली में ही रह रही थी। दिल्ली उत्तर नगर में रह रही थी आरोपी मामले में जांच कर रही सीआईए ने उस आरोपी महिला को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान पूजा सारकी पत्नी कृष्णा सारकी के रूप में हुई है। यह भी मूल रूप से नेपाल की ही रहने वाली है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि बाकी आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सके और चोरी किए सामान को बरामद किया जा सके। सीआईए-1 के इंचार्ज वीरेंद्र वालिया ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि वारदात में शामिल एक आरोपी दिल्ली में किराए के मकान में रह रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए भागे नेपाल उन्होंने सूचना के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। फिलहाल पता चला है कि इस वारदात में डॉक्टर के घर के नौकर सुनिल के साथ उसके साथी किरण रोकाया, कृष्णा और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। जोकि गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भाग गए हैं। आरोपी महिला से रिमांड के दौरान उनके बारे भी पूछताछ की जाएगी। चाय में पिलाई थी नशीली दवा बता दें कि, 16 जून की सुबह जगाधरी- व्यासपुर रोड स्थित सभरवाल अस्पताल के संचालक डॉ. नवीन सभरवाल और उनकी पत्नी डॉ. पूनम सभरवाल को उनके रसोइये सुनील ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था, जिसके बाद वह तीन अलमारियों से 06 लाख रुपए कैश, 300 यूएस डॉलर और एक मोबाइल चुराकर ले गया था सुनील को अभी दो माह पहले ही कुरुक्षेत्र की एजेंसी के माध्यम से हायर कर काम पर रखा था। वह घर में साफ सफाई और खाना बनाता था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया और नशीली चाय पिलाकर दंपती को बेहोश कर चोरी कर फरार हो गया। बेहोश दंपती को खुद के अस्पताल में करना पड़ा एडमिट डॉक्टर सुबह जब मरीजों को जांचने अस्पताल नहीं आए तो स्टाफ घर पर पहुंचा तो अंदर जाकर देखा था कि डॉ. नवीन बेड पर और डॉ. पूनम कुर्सी पर बेहोश थीं। दोनों को तुरंत खुद के अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लाया गया था।
यमुनानगर में डॉक्टर दंपती के घर चोरी का मामला:नौकर ने साथियों के साथ मिलकर की थी चोरी, एक गिरफ्तार बाकी नेपाल फरार
4
previous post