करनाल जिले के असंध में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ जिला नगर योजनाकार कार्यालय ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। तीन अलग-अलग जगहों पर फैली कॉलोनियों में बनाई गई कच्ची सड़कों, डीपीसी और सीवर नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। करीब 15.5 एकड़ क्षेत्र में चल रही अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर चेतावनी दी गई। बिना अनुमति किए जा रहे किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी निगरानी के साथ तोड़फोड़ की गई। कॉलोनी की तोड़ी सड़कें और सीवर पहली कार्रवाई ढोल चौक असंध पर स्थित लगभग 12 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में की गई। इस कॉलोनी में बनाई गई सभी कच्ची सड़कों और सीवर नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा था, लेकिन बिना किसी वैध अनुमति के निर्माण किए जा रहे थे, जिस पर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। 12 डीपीसी और कच्ची सड़कें भी तोड़ी दूसरी कार्रवाई डेरा गुज रखिया रोड, नजदीक जींद बाईपास पर स्थित 0.5 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में की गई। यहां 12 डीपीसी (डैम्प प्रूफ कोर्स) और सभी कच्ची सड़कों को गिराया गया। इस कॉलोनी में प्लॉटिंग करके निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा था, जिसे समय रहते रोक दिया गया। 3 एकड़ कॉलोनी पर भी चला बुलडोजर तीसरी कार्रवाई असंध बाईपास पर बस स्टैंड के पीछे गीता कॉलोनी के साथ लगती लगभग 3 एकड़ जमीन में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में हुई। यहां 8 डीपीसी, सीवर नेटवर्क और सभी कच्ची सड़कों पर तोड़फोड़ की गई। यह कॉलोनी भी बिना मंजूरी के विकसित की जा रही थी। जिला नगर योजनाकार ने लोगों से की अपील कार्रवाई के बाद जिला नगर योजनाकार सतीश ने आमजन से अपील की, कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य न करें। यदि बिना अनुमति के निर्माण होता पाया गया, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का चला बुलडोजर:सड़कें और सीवर नेटवर्क तोड़ा, डीटीपी ने आमजन से की अपील
4