Jammu Kashmir News: आतंकवादी गुर्गों और उनके सहयोगी ढांचों पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सोगाम कुपवाड़ा में एक पाकिस्तान स्थित कश्मीरी आतंकवादी हैंडलर और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) और जमात-उल-मुजाहिदीन (जेयूएम) के शीर्ष कमांडर की संपत्तियां जब्त की हैं.
यह कार्रवाई आरोपी गुलाम रसूल शाह उर्फ राफिया रसूल शाह पुत्र अब्दुल जब्बार शाह के खिलाफ की गई, जो मूल रूप से पीर मोहल्ला चंडीगाम लोलाब का निवासी है. शाह, जो वर्तमान में सीमा पार से सक्रिय है, कई वर्षों से इस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने और उन्हें सुविधाजनक बनाने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है.
इतनी जमीन जब्तकानूनी कार्रवाई के तहत, पीर मोहल्ला चंडीगाम में आरोपी की 5 कनाल और 3 मरला जमीन गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम [यूए(पी)ए] की धारा 25 के तहत जब्त की गई. संपत्ति की कुर्की पुलिस स्टेशन कुपवाड़ा में दर्ज एफआईआर संख्या 276/2022 से जुड़ी है, जिसमें आईपीसी की धारा 120बी, 121ए, 122, 123 और यूए(पी) ए की धारा 17, 18, 18ए, 18बी, 20, 38, 39 और 40 के तहत आरोप शामिल हैं.
आतंकवादी नेटवर्क ध्वस्त करने की रणनीति का हिस्सायह निर्णायक कदम आतंकवादी संगठनों और उनके सीमा पार संचालकों के रसद, वित्तीय और संचालन नेटवर्क को ध्वस्त करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है. संपत्ति की कुर्की उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है, जो देश के भीतर या बाहर से राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं या उनका समर्थन करते हैं. जम्मू और कश्मीर पुलिस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है.
ये भी पढ़ें
जम्मू में पहली बार खुलेगा वॉटर थीम पार्क, रोमांचक राइड्स और मनोरंजन का नया ठिकाना
पाकिस्तान स्थित कश्मीरी आतंकवादी हैंडलर-टॉप कमांडर पर पुलिस का बड़ा एक्शन, जब्त की गई जमीन
4