गोरखपुर में बेरहम बहू ने सास पर ढाया जुल्म, बेरहमी से की पिटाई, पुलिस जांच में जुटी

by Carbonmedia
()

यूपी के गोरखपुर में एक बहू ने अपनी सास की जमकर पिटाई कर दी. सास की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बहू ने 70 वर्षीय बुजुर्ग सास को इतना मारा कि उनकी बाई आंख से खून आने लगा और आपरेशन के बाद लगा लेंस टूट गया और आंख की रोशनी भी प्रभावित हो गई. उनके चेहरे पर भी गंभीर चोट आई हैं. पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपी बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन पूरे परिवार के लोग बहू की हरकतों से दहशत में हैं.
यह घटना कैंट थानाक्षेत्र के झारखंडी शिवपुर कालोनी के रहने वाले दिनेश चन्‍द्र जायसवाल के घर की है. वे चार बेटियों और दोनों बेटों की शादी कर चुके हैं. पीड़ित सास शकुंतला जायसवाल ने बताया कि उन्‍होंने बड़े अरमानों के साथ दो बेटों में बड़े बेटे दुर्गेश की शादी की थी. दुर्गेश जायसवाल की शादी साल 2017 के दिसंबर माह में बड़ी ही धूमधाम के कुशीनगर जिले की रहने वाली निहारिका जायसवाल के साथ हुई थी. 
शादी के बाद से ही ससुरालवालों से करती थी झगड़ाआरोप है कि 29 जून को उनकी बहू निहारिका ने उन्‍हें बुरी तरह से मारपीट की. इसमें उनकी आंख और चेहरे पर गंभीर चोट आ गई. बताया गया कि शादी के कुछ माह बाद ही बहू ससुरालवालों से विवाद करने लगी. दुर्गेश की एक बेटी भी है. हालांकि निहारिका उसे लेकर ससुराल चली गई और ससुरालवालों के ऊपर दहेज उत्‍पीड़न के दो मुकदमें दर्ज करा दिए.
पीड़ित शकुंतला देवी ने बताया कि बहू ने दहेज उत्‍पीड़न का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद सुलह हुई तो बीते 11 माह से वो यहां पर रह रही थी. एक दिन बेटे दुर्गेश से उसका झगड़ा हो रहा था. उन्‍होंने नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद वो छुट्टियों में 27 मई को मायके चली गई. 29 जून को जब वो आई तो विवाद के बाद वो लोग पुलिस के पास गए. पुलिसवालों ने उसे होटल में रुकने के लिए कहा था. उनका बेटा दुर्गेश भी बहू के साथ था. इसके बाद वो घर आने के लिए अड़ गई. यहां आने के बाद उसने घटना को अंजाम दे दिया. उसने पहले ससुर दिनेश चन्‍द्र जायसवाल और सास शकुंतला जायसवाल की पिटाई कर दी.
एम्स में कराया गया भर्तीबताया गया कि बहू निहारिका ने हाथ और मोबाइल से उनके ऊपर हमला कर दिया. उनकी बाईं आंख से खून आने लगा और पूर्व में हुए आपरेशन में लगा लेंस भी टूट गया. इतना ही नहीं शकुंतला देवी हार्ट पेशेंट भी हैं और उनकी एंजियोग्राफी हो चुकी है. उन्‍हें डर है कि वो दोबारा यहां आएगी, तो उन्हें और उनके पति को जान से मार देगी. वो उसे नहीं रखना चाहते हैं. उन्‍हें न्‍याय चाहिए. पीड़ित सास को परिजन एम्स ले गए. वहां पर एक सप्‍ताह उनका इलाज हुआ है. वहां पर चिकित्‍सकों ने आंख से कटा हुआ लेंस निकाला है. चिकित्‍सकों ने उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स या पी‍जीआई ले जाने की सलाह दी है. 
बहु के परिवार वालों से बताया जान का खतराससुर दिनेश चन्‍द्र जायसवाल ने आरोप लगाया कि बहू मायकेवालों के चढ़ाने पर कोई भी फर्जी केस करा सकती है, उससे हम लोगों का जानमाल का भी खतरा बना हुआ है. पुलिस ने इस मामले में बहू निहारिका के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) व 351 (3) के तहत केस दर्ज किया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment