अब बिहार में दिखी ‘दो लड़कों’ की जोड़ी, तस्वीर देख BJP भड़की, कहा- ‘अय्याशी वाली…’

by Carbonmedia
()

Bihar Bandh: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान को लेकर महागठबंधन की ओर से बुलाए गए बिहार बंद एवं मार्च पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बुधवार (09 जुलाई, 2025) को बड़ा हमला किया. दो लड़कों यानी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी को उन्होंने पप्पू-अप्पू करार दिया. कहा कि इन लोगों की अय्याशी वाली मानसिकता है. 
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये लोग घुसपैठियों के समर्थक हैं, आतंकवादियों के संरक्षक हैं, तब ही वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर सवाल उठा रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. बिहार में आपराधिक घटनाओं में आरजेडी के लोगों का हाथ रहता है. चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है जिसे बदनाम कर रहे हैं. जनता को गुमराह कर रहे हैं. ये लोग लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. 
‘आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या की’
बीजेपी नेता ने कहा कि सबसे बड़ा संविधान विरोधी राहुल गांधी हैं. बाबा साहेब का अपमान करते हैं और नौटंकी-जोकरगिरि करने के लिए हाथ में संविधान की कॉपी लेकर चलते हैं. आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या की. 2010 के विधानसभा चुनाव में जो हुआ था वही हालत इन लोगों की होने वाली है, जब जनता ने सफाया किया था. सिन्हा ने कहा कि दो किलोमीटर पैदल चलने की हिम्मत नहीं. ट्रक पर सवार होकर मार्च निकल रहा था. जंगलराज वाले बिहार में गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं. 
बता दें महागठबंधन की ओर से बुधवार को इनकम टैक्स गोलंबर से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकाला गया. इसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम प्रमुख नेता मौजूद थे. बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले हो रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है. दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों, गरीबों का वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा. मतदाता सूची से उनके नाम काटे जा रहे हैं.
हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि वोटर लिस्ट की शुद्धता निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान है. किसी भी वैध वोटर का नाम नहीं काटा जाएगा. वहीं महागठबंधन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment