भास्कर न्यूज | जालंधर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ली जाने वाली सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा अब 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह फैसला हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की तारीख से टकराव के कारण लिया गया है। पहले यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होनी थी। अब सभी पांच विषयों की परीक्षा एक ही दिन होगी। गणितीय विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागरीय और ग्रह विज्ञान, रसायनिक विज्ञान, जीवन विज्ञान और भौतिक विज्ञान की परीक्षा 28 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में होगी। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्रता तय करने के लिए होती है। परीक्षा शहर की जानकारी एडवांस्ड सिटी इंटिमेशन स्लिप के जरिए परीक्षा से 8 से 10 दिन पहले दी जाएगी। परीक्षा का आयोजन द्विभाषी, यानी हिंदी और अंग्रेजी में होगा। परीक्षा की अवधि 180 मिनट या तीन घंटे है। सीएसआईआर यूजीसी नेट के आवेदन के लिए पीजी साइंस विषय की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक जरूरी है। यह सीएसआईआर यूजीसी नेट तीन कैटेगरी के लिए होगी। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के साथ यूनिवर्सिटी के पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन शामिल है। परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए देशभर में सेंटर बनाए जाते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे nta.ac.in और csirnet.nta.ac.in वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें।
सीएसआईआर यूजीसी नेट की तारीख बदली एक ही दिन 28 को देशभर में होगा एग्जाम
5