राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां के नई मंगोलाई इलाके में एक ही परिवार के चार सगे भाई-बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं. दिल को दहला देने वाली इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
जानकारी के अनुसार, बच्चों के शव तालाब के पानी में तैरते हुए मिले, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया. मरने वाले बच्चों की पहचान 3 वर्षीय अहमद, 5 वर्षीय मोहम्मद, 7 साल की शहनाज और 12 साल की रिजवाना के रूप में हुई है. ये चारों स्थानीय निवासी हजूर खान की संतान थे.
खेलते हुए सभी बच्चे पहुंचे थे तालाब
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे खेलते हुए तालाब के पास पहुंचे थे. आशंका जताई जा रही है कि खेल-खेल में एक बच्चा तालाब में गिर गया होगा और उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन बच्चे भी पानी में डूब गए. हालांकि, अभी तक परिवार की ओर से किसी साजिश या संदेह की बात सामने नहीं आई है.
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू हुई. काफी देर तक खोजबीन के बाद जब आसपास के इलाके में कुछ पता नहीं चला तो परिजन तालाब की ओर पहुंचे, जहां चारों के शव पानी में तैरते हुए मिले. तुरंत सभी को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर परिजनों की हालत बेहद खराब हो गई और अस्पताल परिसर में मातम छा गया.
फिलहाल पुलिस इस मामले को एक दुखद हादसा मान रही है. अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और कहा कि बच्चों की मौत में फिलहाल किसी आपराधिक एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. 4 मासूमों की एक साथ मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है, और गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है.
Rajasthan: जैसलमेर में 4 सगे भाई-बहनों की तालाब में डूबने से मौत, खेलते समय हुए हादसे का शिकार
5