उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में श्रावण मास के दौरान होने वाली कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय है. इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को तहसील जेवर स्थित ग्राम खेड़ा भाईपुर के प्राचीन नानकेश्वर महादेव मंदिर का दौरा किया और कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद यात्रा मार्गों और श्रद्धालुओं के लिए की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष वर्मा ने साफ तौर पर कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुदृढ़ किया जाए. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम ने दिए निर्देशनोएडा डीएम वर्मा ने कावड़ यात्रा मार्गों की सड़क मरम्मत, बैरिकेडिंग, स्ट्रीट लाइट, शौचालय और प्राथमिक उपचार केंद्रों की तैयारियों की भी समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रकाश व्यवस्था मंदिर परिसर और प्रमुख रास्तों पर पूरी तरह से चालू और व्यवस्थित होनी चाहिए, ताकि रात में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए.
डीएम ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बैठक कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी व्यवस्थाएं धार्मिक गरिमा एवं सरकारी मानकों के अनुसार हों. कावड़ यात्रा एक पवित्र धार्मिक परंपरा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं, इसलिए हर छोटी-बड़ी व्यवस्था का गंभीरता से पालन किया जाए.
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी सार्थक सैंगर, वन विभाग की अधिकारी अनामिका, मंदिर समिति के सदस्य और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. प्रशासन का उद्देश्य है कि यह यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो.
Kanwar Yatra: नोएडा में कांवड़ यात्रा की तैयारी तेज, डीएम ने किया नानकेश्वर मंदिर का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
3