जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के रिश्तों पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने आरजेडी के नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए और कांग्रेस को बिहार में ‘पिछलग्गू पार्टी’ करार दिया. हाल ही में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के ट्रक पर चढ़ने से रोकने की घटना ने इस विवाद को और हवा दी है.
कन्हैया की प्रशांत किशोर ने की तारीफ
प्रशांत किशोर ने कन्हैया कुमार की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे कहने में कोई गुरेज नहीं है. कांग्रेस में जितने नेता बिहार में हैं, उनमें अगर किसी में प्रतिभा है तो कन्हैया कुमार है. वो उन चंद नेताओं में हैं जो कुछ कर सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “अगर कांग्रेस उनका इस्तेमाल बिहार में नहीं कर रही तो ये दिखाता है कि कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू पार्टी है.”
कन्हैया से आरजेडी को डर- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने आरजेडी के रवैये पर तंज कसते हुए कहा, “आरजेडी का नेतृत्व कन्हैया कुमार जैसे लोगों से घबराता है. आरजेडी सोचती है कोई नया आदमी आ जाएगा तो हमारे नेतृत्व को चुनौती हो जाएगी.” उन्होंने जोर देकर कहा, “इसलिए आरजेडी वाले कभी नहीं चाहेंगे कि कन्हैया कुमार जैसे लीडर या उस तरह के काबिल लड़के कांग्रेस में सक्रिय हों.”
बता दें हाल ही में बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन के दौरान कन्हैया कुमार को सुरक्षा कर्मियों ने राहुल गांधी के ट्रक पर चढ़ने से रोका. इस पर किशोर ने कहा, “जो वीडियो हम लोगों ने देखा उसमें कई लीडर खड़े हैं. कन्हैया कुमार भी हो सकते थे.” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “सीधा दिखाता है कि आरजेडी का नेतृत्व ने कहा होगा कि भाई कन्हैया कुमार इस पर नहीं रहने चाहिए.”
कांग्रेस का बिहार में कोई वजूद नहीं
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, “सीडब्ल्यूसी के मेंबर को आप नहीं चढ़ने दे रहे तो यह कांग्रेस की स्थिति को बताता है.” उन्होंने आगे कहा, “कम से कम बिहार के नजरिए से… कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. यह आरजेडी की पिछलग्गू पार्टी है. जो लालू जी तय करते हैं, वही कांग्रेस बिहार में करती है.”
Bihar: ‘कन्हैया से डरती है आरजेडी, कांग्रेस को बना दिया ‘पिछलग्गू’…’, किस पर भड़के प्रशांत किशोर?
4