Noida Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की तैयारी, सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक का रखा जाएगा पूरा ध्यान

by Carbonmedia
()

ग्रेटर नोएडा नोएडा श्रावण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित कर यात्रा मार्गों पर शिविर स्थलों और जलाभिषेक स्थलों की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
प्रशासनिक समन्वय और सख्त निर्देशकमिश्नरेट स्तर पर तीनों जोन के डीसीपी की अगुवाई में कांवड़ संघ, शिविर आयोजकों, डीजे संचालकों और शांति समितियों के साथ कई बैठकें की गई हैं. डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि डीजे की ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट से अधिक न हो, साथ ही ध्वनि की तीव्रता माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही रहे.
स्वास्थ्य, बिजली और सड़क व्यवस्था का पुख्ता इंतजामप्रशासन और विभिन्न विभागों जैसे विद्युत, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य व जलकल विभाग के साथ तालमेल बनाकर कांवड़ मार्गों की मरम्मत, सफाई और चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. मुख्य चिकित्साधिकारी के समन्वय से 8 एंबुलेंस, 16 डॉक्टर, 16 फार्मासिस्ट, 6 हेल्प डेस्क और दवाइयों से युक्त मेडिकल कैंप प्रमुख स्थानों पर लगाए जा रहे हैं.
विद्युत विभाग के सहयोग से 600 से अधिक बिजली पोल और 50 ट्रांसफार्मरों में इंसुलेशन का कार्य पूरा किया गया है, ताकि विद्युत करंट से संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके. जर्जर तारों और पोलों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. आपात स्थिति में जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है.
UP Earthquake: मेरठ, शामली, गाजियाबाद, हापुड़ में डोली धरती, भूकंप के झटकों से दहला पश्चिमी यूपी
CCTV और सोशल मीडिया निगरानीयात्रा मार्गों और शिवालयों के आसपास CCTV कैमरों की तैनाती की जा रही है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई हो सके. 24×7 सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी सक्रिय है. अफवाह या सांप्रदायिक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस बल की व्यापक ब्रीफिंगकांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु बड़ी संख्या में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की जा रही है. सभी पुलिस बल की विस्तृत ब्रीफिंग जीबीयू ऑडिटोरियम में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र की देखरेख में की गई, जिसमें नोएडा, सेंट्रल और ग्रेटर नोएडा के डीसीपी, यातायात पुलिस के डीसीपी और महिला पुरुष आरक्षी, निरीक्षक व सहायक पुलिस आयुक्त शामिल हुए.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकताकमिश्नरेट ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालु निर्बाध, सुरक्षित और सुगम तरीके से अपनी यात्रा पूरी कर सकें. इसके लिए सभी विभागों को समयबद्ध कार्य और फील्ड निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए हैं. कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. हर स्तर पर सुरक्षा, सुविधा और समन्वय के साथ यात्रा को शांति और व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment