‘जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक…’, MP के PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान बना सियासी मुद्दा

by Carbonmedia
()

भोपाल: मध्य प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. मंत्री ने खराब सड़कों को लेकर कहा कि जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे भी होते रहेंगे. दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं है, जिसमें गड्ढा न हो. ऐसी कोई तकनीक अभी PWD के पास नहीं है.
उन्होंने कहा, ”बरसात में हर राज्य की सड़कों पर गड्ढे होते हैं. ट्रैफिक और बारिश का असर होता है. हम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और बदलाव की दिशा में काम कर रहे हैं.”
‘पोस्ट डालने से सड़क नहीं बनती’
राकेश सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई लीला साहू की सड़क शिकायत पर कहा, “PWD का बजट इतना नहीं कि कोई पोस्ट डाल दे और हम तुरंत सड़क बना दें. विभाग की सीमाएं हैं. लेकिन आने वाले समय में बड़ी योजनाएं हैं.”
‘BJP गड्ढों में दफन हो जाएगी’– कांग्रेस का पलटवार
PWD मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण बयान है. जब तक भ्रष्टाचार रहेगा, तब तक गड्ढे रहेंगे. अगर गुणवत्ता से सड़कें बनें तो गड्ढे नहीं होंगे. बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है.” उन्होंने तंज कसते हुए कहा: “BJP ने कभी मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताया था. अब वही नेता गड्ढों को नियति बता रहे हैं. जनता अब गड्ढों में नहीं, वोट में जवाब देगी.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment