बेटी को बचाने के लिए यमन में जी जान से जुटी मां, केरल की निमिषा की फांसी पर क्या है भारत सरकार का स्टैंड ?

by Carbonmedia
()

Nimisha Priya: केरल की रहने वाली निमिषा को 16 जुलाई को यमन में फांसी दी जानी है, जिसे लेकर पूनकायम गांव में रहने वाली उनकी बचपन की दोस्त विनीता राधाकृष्णन काफी परेशान हैं. निमिषा को आज भी उनके गांव के लोग काफी ईमानदार और शांत स्वभाव की लड़की मानते हैं. 
केरल के कोल्लंगोड के एक हाई स्कूल में निमिषा के साथ पढ़ी उनकी दोस्त विनीता कहती है कि हम कभी सोच भी नहीं सकते कि निमिषा किसी की हत्या कर सकती है.
क्या है पूरा मामला ?नर्स निमिषा प्रिया को 2018 में अपने यमन के बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने पासपोर्ट वापस पाने के लिए अपने पार्टनर को नशीला पदार्थ खिला दिया, लेकिन उसकी ओवरडोज के चलते मौत हो गई. इसके बाद शव के टुकड़े कर पानी की टंकी में छिपा दिया गया.
निमिषा के पति ने क्या कहा ?निमिषा के पति टोमी इडुक्की के थोडुपुझा में एक ऑटो चालक हैं. वो सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का अपनी मां को खोना, ये सोचकर ही दिल दहल जाता है. उनकी 12 साल की बेटी मिशेल कोठामंगलम के एक हॉस्टल में पढ़ती है.
निमिषा की मां प्रेमा कुमारी इस समय यमन में हैं, जहां वो नेताओं और मृतक के परिवार से बातचीत कर रही हैं. यमन में ब्लड मनी की व्यवस्था है, जिसमें मृतक के परिजनों को मुआवजा देकर सजा को माफ कराया जा सकता है.
भारत सरकार का स्टैंडभारत सरकार का कहना है कि वो अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यमन के हुती प्रशासन संग राजनयिक संबंध न होने के कारण सीधी बातचीत कर पाना मुश्किल है.
 ये भी पढ़ें: 
बेटी ने मां और अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर तकिए से मुंह दबाकर पिता को मार डाला, फिर चली गई फिल्म देखने…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment