Himachal Disaster: जेपी नड्डा ने किया हिमाचल का दौरा, आपदा से प्रभावित लोगों को दिया 5152 करोड़ का राहत पैकेज

by Carbonmedia
()

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल प्रदेश दौरा महत्वपूर्ण रहा. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के मंडी जिला के उन क्षेत्रों में गए, जहां भारी बारिश के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ. नाचन, पंगलियूर, बागा, सैंज, थुनाग जैसे इलाके बहुत महत्वपूर्ण हैं.
हिमाचल के साथ जगत प्रकाश नड्डा का गहरा नाता है, वह हिमाचल प्रदेश के सपूत हैं. नड्डा हिमाचल प्रदेश में मंत्री रह चुके हैं और संगठन के विभिन्न पदों पर काम भी कर चुके हैं. उसके उपरांत, आज नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और साथ ही केंद्रीय मंत्री हैं.
जगत प्रकाश नड्डा ने प्रभावित लोगों के साथ मुलाकात की
अपने दौरे के दौरान, नड्डा ने उन लोगों के साथ मुलाकात की, जो अपना 100% घर, जमीन खो चुके हैं और ऐसे भी लोग, जिन्होंने इस त्रासदी के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया. इसका एक उद्धरण नाचन विधानसभा क्षेत्र के पुष्प राज और तिलक राज हैं.
इस दौरान, जगत प्रकाश नड्डा उन कैंपों में भी गए, जहां पर तरसते प्रभावित लोग रह रहे हैं. जब-जब हिमाचल प्रदेश में त्रासदी आई, तब-तब हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लगातार दौरा किया.
जनता के सहयोग से विभिन्न सेवा केंद्र चल रहे हैं – जगत प्रकाश नड्डा
इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सबसे पहले अगर किसी राजनीतिक दल ने जनता को राहत पहुंचाने का काम किया, तो वह बीजेपी है. सारे प्रदेश ने मिलकर इस राहत कार्य में अपना अंशदान दिया है.
उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से विभिन्न सेवा केंद्र चल रहे हैं और बीजेपी ने अग्रिम भूमिका में रहते हुए अन्न, ठहराव, रोजमर्रा की वस्तुओं का तीव्र गति से एकत्रीकरण कर प्रभावितों को पहुंचाने का कार्य किया.
2023 में 3146 करोड़ की राहत हिमाचल को पहुंचाई- जेपी नड्डा
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि अगर राहत की बात करें, तो भारत सरकार इस कार्य में हमेशा तत्पर है. आर्थिक मदद की दृष्टि से भारत सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ पहले भी खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी.
2023 को याद दिलाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उस समय मंडी एवं कुल्लू में त्रासदी आई थी और मैं तीन बार हिमाचल प्रदेश आया था. मुझे याद है कि उस समय 3146 करोड़ की राहत हमने केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को पहुंचाई थी.
हिमाचल को राहत में केंद्र की बड़ी मदद- नड्डा
नड्डा ने कहा कि अभी भी पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2006 करोड़ NDRF के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया है. अगर इसका जोड़ करें, तो कुल 5152 करोड़ बनता है.
उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि से बात करें, तो मदद के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 लाख से अधिक घर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3000 करोड़ से अधिक सड़कें केंद्र सरकार ने हिमाचल को दी हैं.
 मोदी सरकार हमेशा हिमाचल के साथ रहेगी- जेपी नड्डा
नड्डा ने कहा कि हिमाचल की जनता आश्वस्त रहे कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को कभी छोड़ेगी नहीं, हमेशा साथ खड़ी रहेगी. और मैं केंद्र सरकार का प्रतिनिधि होने के नाते यह जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि भारत सरकार हिमाचल के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment