एक्टर पारस छाबड़ा टीवी के पॉपुलर स्टार हैं. पारस ने नेम-फेम के लिए कड़ी मेहनत की है. उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज पारस को घर-घर पहचाना जाता है. उन्होंने कई रियलिटी शोज किए हैं. उन्होंने 2012 में रियलिटी शोज MTV Splitsvilla 5 किया था. इस शो के वो विनर बने. इसके बाद वो नच बलिए 6, MTV Splitsvilla 8 और बिग बॉस जैसे शोज किए. इन शोज ने पारस की किस्मत खोल दी.
पारस छाबड़ा को बिग बॉस 13 में देखा गया. इस शो में वो 6th प्लेस पर पहुंचे थे. पारस ने बढ़ो बहू, आरंभ, कलीरें, कर्ण संगिनी, अघोरी जैसे शोज किए. उनका शो विघ्नहर्ता गणेश काफी चर्चा में रहा था. इस शो में वो रावण के रोल में थे. अब पारस अपना पॉडकास्ट चलाते हैं. पारस का आबरा का डाबरा पारस छाबड़ा नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं.
इस चैनल में वो बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के साथ इंटरव्यू करते हैं. पारस प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Paras Chhabra (@paraschhabra)
पारस ने एक्स गर्लफ्रेंड पर लगाए थे आरोपपर्सनल लाइफ में पारस छाबड़ा का नाम आंकाक्षा पुरी और माहिरा शर्मा के साथ जुड़ा. माहिरा संग वो बिग बॉस 13 के घर में ही मिले थे. आंकाक्षा संग पारस का रिश्ता खराब नोट पर टूटा. कुछ समय पहले जब शेफाली जरीवाला पारस के शो में आई थीं तब पारस ने एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात की थी. पारस ने एक्स गर्लफ्रेंड पर काला जादू करने के आरोप लगाया था. पारस ने एक्स गर्लफ्रेंड का नाम नहीं लिया था.
पारस ने कहा था कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दूसरे घर्म से थी. उन्होंने पारस को 7 दिन तक पानी फूंककर पिलाया था. एक दिन उन्हें चाय पलाई गई, इसके बाद वो बहुत सोए, उन्हें अजीब सपने आए.
ये भी पढ़ें- जब डिंपल कपाड़िया की वजह से राजेश खन्ना ने रजा मुराद को जड़ दिया था थप्पड़? जान लीजिए क्या था मामला