भाजपा के नूंह जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली से विचार विमर्श कर बुधवार को 23 सदस्यों की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर रौब दिखाने और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने वाले अघोषित जिला महामंत्री जतिन बुसरी को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। यह फैसला लेकर भाजपा ने साफ कर दिया है कि जो कार्यकर्ता व पदाधिकारी अनुशासन में नहीं रहेगा उसे पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी। 23 लोगों की टीम में 3 महिलाएं भी शामिल जानकारी के मुताबिक जिला कार्यकारिणी में सात जिला उपाध्यक्ष, दो जिला महामंत्री, छह जिला सचिव तथा अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने अपनी जिले की 23 लोगों की टीम में तीन महिलाओं को भी शामिल किया है। कार्यकारिणी में दलबीर सिंह, गंगादान डागर, राजकुमार संगेल, नत्थूराम गूर्जर, ममता बाई, आशीष गोयल, सपना को भाजपा का नूंह जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि रमेश मानूवास तथा हेमराज शर्मा को जिला महामंत्री बनाया है। वहीं ममता कौशिक, दिनेश नागपाल, कृष्णा कश्यप, सना आरिफ, आस मोहम्मद तथा जयपाल जांगड़ा को जिला सचिव बनाया है। जिला अध्यक्ष ने अपने तौर पर की थी अघोषित महामंत्री की घोषणा करीब 3 महीने पहले नूंह सुरेंद्र सिंह पिंटू ने भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के एक महामंत्री को अनौपचारिक रूप से नियुक्ति की गई। जिसने जिले के अधिकारियों को आदेश देना शुरू कर दिया, इसके साथ साथ एक जनप्रतिनिधि के पति होमगार्ड को वोट देने के लिए धमकाया और कहा कि हमारी बात नही मानते हो तो अपनी पत्नी को पद से इस्तीफा दे दिला दो। हद तो जब हो गई जब अपनी ही पार्टी के जिला के शीर्ष नेताओं के साथ बदसलूकी करने के साथ पार्टी की एक कर्मठ महिला कार्यकर्ता से भी अपने पद से इस्तीफा के लिए दबाव बनाया। गांव के जनप्रतिनिधि के सरपंचों पर भी अपने पद का रोब झाड़कर ,अपने पद का दुरुपयोग किया। अघोषित महामंत्री को पद से हटाकर बनाया गया मीडिया प्रभारी भाजपा देश की सबसे बड़ी अनुशाषित पार्टी है। भाजपा में अनुशासन में नही रहने वाले पद अधिकारियों के लिए कोई जगह नही है । जैसे ही इस बात की भाजपा के शीर्ष नेताओं को शिकायत मिली वैसे ही उक्त तथाकथित महामंत्री को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि जिले के भाजपा पार्टी के समर्थक लोगों का कहना है कि जिला अध्यक्ष का खासमखास होने के चलते उसे जिला अध्यक्ष द्वारा मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी दी गई है। जैसे ही बुधवार को भाजपा की सूची जिले में जारी हुई वैसे ही जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने राहत की सांस ली। होमगार्ड पर बनाया था दबाव गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश में पहले केवल भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी,लेकिन जिला अध्यक्ष द्वारा अपने कट्टर समर्थक कहे जाने वाले फिरोजपुर झिरका के जतिन बुसरी को जिला महामंत्री का पद अनौपचारिक रूप से नियुक्ति होने से पूर्व ही दिया गया । जिसके चलते उक्त युवक ने अपने नाम की घोषणा होने से पहले ही जिला महामंत्री की मोहर बनाकर अधिकारियों को आदेश देने तक का कार्य किया गया। हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए जारी एक ऑडिया में भी उक्त महामंत्री जनित बुसरी एक जनप्रतिनिधि के होमगार्ड पति को अपने पक्ष में वोट देने के लिए धमका रहा था। जिसमें वह एसपी और डीएसपी का नाम का सहारा लेकर उस पर दबाव बना रहा था। ऑडियो वायरल हो जाने के बाद जिला के लोगों में इस वीडियो की चर्चा होने लगी। लोग दबी जुबान में कहने लगे कि यह पहला महामंत्री है जो जनप्रतिनिधियों को धमकाने की बात कर रहे हैं ,इससे पार्टी की छवि खराब होगी। जिसको देखते हुए भाजपा पार्टी ने उक्त महामंत्री को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
नूंह में भाजपा जिला कार्यकारिणी घोषित:होमगार्ड को धमकाने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बदसलूकी करने वाले महामंत्री को हटाया
6