मानसा में जल भराव से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया। वीर नगर मोहल्ले में बारिश का पानी भर जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने रेलवे फाटक पर धरना देकर अपना विरोध जताया है। मोहल्ले में इतना पानी भरा है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। स्थानीय निवासियों डॉक्टर वरिंदर शर्मा, जितेंद्र आगरा, सुनीता रानी, रवि खान और गोल्डी गांधी ने बताया कि पास के सरकारी स्कूल में पानी भर गया है। टीचर ट्रालियों में बैठकर स्कूल पहुंच रहे हैं। नगर कौंसिल पर आरोप है कि वह पानी निकासी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। स्थिति यह है कि बीमार लोग अस्पताल भी नहीं जा पा रहे हैं। सेहत विभाग के अधिकारी भी मरीजों की जांच के लिए नहीं आ रहे हैं। नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी बलविंदर कुमार का कहना है कि मोहल्ले में पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं है। पास में छप्पर होने के कारण पानी वापस आ जाता है। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल पानी निकासी के लिए प्रयास कर रही है।
मानसा में जलभराव से परेशान लोगों का प्रदर्शन:बोले- बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, स्कूल में भी पानी भरा
3