करनाल के सेक्टर-8 से बुधवार सुबह संदिग्ध हालातों में लापता हुई महिला के मामले ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। 37 वर्षीय पूजा सुबह सैर के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। सीसीटीवी फुटेज में वह एक ई-रिक्शा में बैठती नजर आई, जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में पता चला कि रिक्शा चालक ने उसे नहर किनारे बने पार्क में उतारा था। अब आशंका जताई जा रही है कि पूजा ने नहर में छलांग लगा दी। परिजन गोताखोरों के साथ पश्चिमी यमुना नहर के किनारे उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। पति को रास्ते में मिली थी दरअसल, पूजा बुधवार सुबह घर की ऊपरी मंजिल से नीचे आई और घबराहट की बात कहते हुए टहलने निकली थी। लेकिन इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। पति दीपक ने बताया कि पूजा उसे रास्ते में मिली थी जब वह बाइक से जा रहा था। उसने पूजा को साथ चलने को कहा लेकिन पूजा ने मना कर दिया और कहा कि वह पैदल ही आ जाएगी। इसके बाद वह लापता हो गई। महिला ने नहर किनारे बने पार्क में छोड़े जाने को कहा परिजन रवि ने बताया कि उन्होंने तुरंत इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक कैमरे में पूजा एक ई-रिक्शा में बैठती नजर आई। इसके बाद उन्होंने रिक्शा के नंबर से ड्राइवर का पता लगाया और उससे बातचीत की। ड्राइवर ने पुष्टि की कि उसने एक महिला को सेक्टर-8 से बैठाया था और नहर किनारे बने पार्क में छोड़ा था। वहां छोड़कर वह चला गया था। नहर के किनारे तलाश कर रहे परिजन परिजनों ने जब पार्क जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो कुछ लोगों ने बताया कि एक महिला काले रंग के सूट और सफेद चप्पलों में देखी गई थी। वहीं, किसी ने यह भी बताया कि एक बार जोर से शोर मचा था कि शायद किसी ने छलांग लगाई है। इसके बाद परिजन लगातार नहर के किनारे पूजा की तलाश कर रहे हैं। सर्च ऑपरेशन में जुटे गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें कॉल मिली थी कि महिला के नहर में कूदने की आशंका है। इसके बाद वे मुनक हेड पहुंचे और जानकारी मिली कि वहां से एक शव भी गुजर चुका है। इसलिए सभी टीमें अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि नहर का बहाव काफी तेज है, अगर महिला ने वाकई छलांग लगाई है तो बॉडी शाम तक या रात तक सतह पर आ सकती है और दिल्ली की सीमा के पास मिल सकती है। पति और रिश्तेदार नहर किनारे बैठे पूजा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पति दीपक और अन्य रिश्तेदार नहर किनारे घंटों से बैठे हुए हैं। वे हर आने-जाने वाले व्यक्ति से कुछ भी जानकारी मिलने की उम्मीद में बात कर रहे हैं। सभी की यही कोशिश है कि पूजा का कोई सुराग जल्द से जल्द मिल जाए।
करनाल में सैर के लिए निकली महिला लापता:नहर किनारे बने पार्क में आखिरी बार दिखी, परिवार बोला-डूबने की आशंका
5