उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला इन दिनों एक ऐसी दबंग महिला के आतंक से सहमा हुआ है, जिसका नाम समा खातून बताया जा रहा है. उनकी गुंडागर्दी और बेलगाम दबंगई के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन घटनाओं ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि आम जनता के बीच भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने अलग अलग पिटाई के मामले में कोतवाली थाने में दो मुकदमा दर्ज किया है, जिसने साबित कर दिया है कि समा किस तरह से पुरुषों को सरेआम पिटवाती है या खुद पीटने लग जाती है.
सबसे ताजा और सनसनीखेज मामला बस्ती के रजिस्ट्री दफ्तर का है, जहाँ दबंग समा खातून ने सरेआम एक युवक शाहीद हसन पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. यह घटना उस वक्त हुई जब शाहीद हसन किसी मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में दफ्तर पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समा खातून पहले से ही घात लगाए बैठी थीं और मौका मिलते ही उन्होंने शाहीद हसन पर हमला बोल दिया. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.
वीडियो में साफ दिख रहा है समा खातून का आतंकवीडियो में समा खातून को शाहीद हसन पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारते हुए साफ देखा जा सकता है, जबकि वहां मौजूद लोग इस घटना को बस देखते रह गए. इस अपमानजनक हमले के बाद, पीड़ित शाहीद हसन ने हिम्मत दिखाते हुए कोतवाली में समा खातून के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है. समा खातून की दबंगई सिर्फ एक घटना तक सीमित नहीं है. उस पर एक और गंभीर आरोप है कि उन्होंने एक अन्य महिला राजमती चौधरी को भी अपने गुंडों से बेरहमी से पिटवाया. इस घटना का भी एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग राजमती चौधरी को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं, और आरोप है कि यह सब समा खातून के इशारे पर हुआ.
इस भयानक हमले के बाद, पीड़ित राजमती चौधरी ने न्याय के लिए पुलिस महानिरीक्षक (DIG) का दरवाजा खटखटाया है. DIG ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट तलब की है और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. राजमती चौधरी ने अपनी शिकायत में समा खातून को इस पिटाई का मुख्य सूत्रधार बताया है. समा खातून की गुंडागर्दी का तीसरा मामला भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक जमीन विवाद को लेकर उन्होंने एक और युवक की सरेआम पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो समा खातून के बेखौफ और बेलगाम स्वभाव को दर्शाता है. इन लगातार सामने आ रही वारदातों ने समा खातून को बस्ती जिले में एक खूंखार दबंग के रूप में स्थापित कर दिया है. हर बार उनकी गुंडागर्दी का वीडियो सामने आता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इतनी बार वारदातों को अंजाम देने के बाद भी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
कानून व्यवस्था पर उठे कई सवालइन घटनाओं ने बस्ती के कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आम जनता में समा खातून के बढ़ते आतंक के खिलाफ गहरा आक्रोश है. लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार इन घटनाओं की कड़ी निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि समा खातून और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. लोगों का कहना है कि जब तक ऐसे दबंगों पर नकेल नहीं कसी जाएगी, तब तक आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएगी.
पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर समा के खिलाफ कुछ मामलों में FIR दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए समा खातून को सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है और बस्ती को इस दबंग महिला के आतंक से मुक्ति दिला पाती है या नहीं.
दबंग महिला की सरेआम गुंडई, पुरुषों की करती है पिटाई, इलाके में मचा रखा है आंतक
5