हरियाणा में हिसार के बारह क्वार्टर एरिया में बर्थ डे पार्टी पर युवक की मौत मामले में तीसरे दिन भी परिजनों ने युवक का शव नहीं उठाया। नागरिक अस्पताल में दलित समुदाय के लोग व परिजन अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। इस मामले में आज दलित समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी अनीश यादव से मुलाकात कर पूरे मामले की ज्युडिश्यरी जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से कहा कि वह तब तक शव अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता। वहीं प्रशासन के साथ बातचीत के लिए 5 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बनाया गया है। इस प्रतिनिधिमंडल में पार्षद राजेंद्र बिड़लान, कमल बनभौरी, ताराचंद बलियाली और कुलदीप वाल्मीकि को शामिल किया है। समाज की ओर ये यह 5 लोग प्रशासन से आगे की बातचीत करेंगे। वहीं आज धरने पर तहसीलदार भी पहुंचे और धरने दे रहे लोगों को मनाने का प्रयास भी किया मगर वह नहीं माने। दलित समुदाय का कहना है कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड और परिवार को एक करोड़ का मुआवजा नहीं मिलेगा वह धरने से नहीं उठेंगे। वहीं परिजनों का कहना है कि एचटीएम थाना प्रभारी समेत दो चौकियों के प्रभारियों और डीवीआर ले जाने पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। न्यायिक जांच नहीं हुई तो हाईकोर्ट जाएंगे
विल अस्पताल परिसर में मृतक और घायलों के स्वजन के अलावा जन संगठनों से जुड़े सदस्य पहुंचे और सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने पर पहुंचे जन संगठनों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों पर पुलिस एफआईआर तक कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को दबाना चाहती है, लेकिन जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त को पत्र लिख कर न्यायिक जांच करवाने की मांग की है। दो दिन में न्यायिक जांच नहीं हुई तो हाईकोर्ट में याचिका लगवाई जाएगी। सोमवार रात को बर्थ डे पर हुआ था खूनी संघर्ष
सोमवार देर रात को 12 क्वार्टर एरिया में 16 साल का किशोर गणेश और उसका दोस्त आकाश अपने साथी शिवा की जन्मदिन की पार्टी में गए हुए थे। जन्मदिन की पार्टी में डीजे बज रहा था उसे बंद करवाने के लिए पुलिस कर्मचारी पहुंचे थे। स्वजनों का आरोप था कि पुलिस कर्मचारी ने पहले गणेश के सिर पर डंडे से हमला किया बाद उसे धक्का दे दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। वहीं छत से गिरने से आकाश भी घायल हो गया था। वहीं पुलिस का कहना था कि शिवा, शुभम और अन्य उन्हें बंधक बना लिया और तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस कर्मचारियों पर पथराव भी किया था।
हिसार में दलित समुदाय ने DC को दी शिकायत:युवक की मौत मामले में ज्युडिश्यरी जांच की मांग, तीसरे दिन भी शव नहीं उठाया
5