पलवल के कैंप थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति से लूट की वारदात सामने आई है। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग से ओमेक्स सिटी की ओर जाने वाले नाले के रास्ते पर हुई। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने हमला कर कैश छिन लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ओमेक्स सिटी फेज-2 निवासी प्रकाश रावत मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। नाले से करीब 500 मीटर आगे बढ़ने पर तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने प्रकाश को रोका और एक युवक ने उन पर हमला कर दिया। लुटेरों ने छीना कैश लुटेरों ने प्रकाश से 6 हजार 900 रुपए छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ फरार हो गए। प्रकाश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कैंप थाना पलवल में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
पलवल में बाइक सवार से लूट:तीन युवकों ने रास्ते में रोका, मारपीट कर कैश छीना, घर लौट रहा था व्यक्ति
5