दिल्ली सरकार ने बुधवार (9 जुलाई) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया. ये फैसला ऐसे समय में लिया गया जब, सीएम आवास को लेकर आम आदमी पार्टी हमलावर थी.
अब रद्द किए जाने के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें लगता है कि बीजेपी सरकार ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता के दबाव में आकर सीएम रेखा गुप्ता के मायामहल के रिनोवेशन का टेंडर रद्द किए हैं.
पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”इस मायामहल में 14 एसी, पांच एलसीडी टीवी, माइक्रोवेव ओवन, गीजर, एलईडी समेत अन्य चीजें लगाने के लिए टेंडर किया गया था. इसलिए सीएम रेखा गुप्ता को बताना चाहिए कि क्या मायामहल में इन आधुनिक सुविधाओं की जरूरत नहीं थी और अगर थी, तो टेंडर को कैंसिल क्यों किया गया?”
…क्या कोई और कारण है- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”कुछ दिन पहले खबर आई कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक की जगह दो मंत्रियों के रहने के लायक दो बंगले अपने लिए अलॉट कराए. पहले जो भी मंत्री वहां रहते थे, उन्हें एक बंगला मिलता था. ऑफिस के लिए अलग से पोर्टा केबिन मौजूद थे, मगर उन्होंने दो बंगले लिए. इसके बाद खबर आई कि पीडब्ल्यूडी ने उनके बंगले के रिनोवेशन के लिए एक लंबा-चौड़ा टेंडर निकाला. अब खबर है कि उस टेंडर को कैंसिल कर दिया गया.”
सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि हो सकता है कोई और कारण है, जिसकी वजह से टेंडर कैंसिल किया गया और अब किसी और तरीके से ये साजो-सामान बंगले में लगाया जाएगा? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों के दबाव, आप पार्टी की आलोचना और सोशल मीडिया पर चल रही बातों के दबाव में यह टेंडर कैंसिल किया.
दो बंगले आवंटित
बता दें कि लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रेखा गुप्ता को राजनिवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किए थे. एक उनके निवास के लिए और दूसरा शिविर कार्यालय के लिए. गुप्ता ने पिछले सप्ताह शिविर कार्यालय का उद्घाटन किया था. दस्तावेजों के मुताबिक 60 लाख रुपये का ठेका रद्द कर दिया गया है.
सीएम रेखा गुप्ता के आवास के मरम्मत का टेंडर हुआ रद्द तो AAP बोली- ‘…तो कैंसिल क्यों किया?’
4