फाजिल्का में अबोहर के ढाणी लटकण में युवक ने गुरुवार सुबह घर में खुद को आग लगा ली। वह दिसंबर में दुबई से लौटा था और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना सुबह 7 बजे की है। विक्रम के पिता महेन्द्र कुमार काम पर गए थे और मां खेत में चारा लेने गई थीं। इसी दौरान विक्रम ने घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ से खुद को आग लगा ली। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी। माता-पिता का इकलौता बेटा परिजन उसे तुरंत अबोहर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट रेफर किया, लेकिन परिजन उसे बठिंडा ले गए। वहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। विक्रम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह दिसंबर में अपने चचेरे भाई की शादी के लिए दुबई से लौटा था और फिर वापस नहीं गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अबोहर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पिता के बयान पर धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है।
अबोहर में युवक ने खुद को लगाई आग, मौत:मानसिक रूप से परेशान; पड़ोसियों ने चीख सुनकर दी सूचना; दुबई से लौटा था
5