Delhi Heroin Seized: दिल्ली में पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो आम आदमी बनकर स्कूटी चलाते हुए हेरोइन की तस्करी करता था.
दिल्ली पुलिस को आरोपी के पास से करीब 7 करोड़ रुपये की हीरोइन और एक स्कूटी बरामद हुई है. दिल्ली पुलिस ने गौरव नाम के एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी दिल्ली पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.
दिल्ली पुलिस को मिली खुफिया जानकारी
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक हीरोइन की सप्लाई करने वाला है. सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुरी इलाके में एक ऑपरेशन चलाया और गौरव नाम की युवक को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से करीब 405 ग्राम हीरोइन और करीब 1007 छोटे पैकेट बरामद हुए. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर हीरोइन अपने कब्जे में ले लिया.
दिल्ली पुलिस ने दी अहम जानकारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी तस्कर गौरव रोहिणी का रहने वाला है. वह सिर्फ क्लास 3 तक पढ़ा है और पहले अवैध शराब बेचने का काम करता था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक साल 2023 में एक शादी में उसकी पहचान वंशु नाम के युवक से हुई, जिसने उसे हीरोइन बेचने का तरीका बताया.
तब से वह चुपचाप नशे का कारोबार कर रहा था. गौरव पहले कभी गिरफ्तार नहीं हुआ था. क्योंकि वह सिर्फ चुने हुए लोगों को नशा बेचता था, लेकिन उसके नशा बेचने का तरीका बेहद शातिर था, क्योंकि वह आम आदमी बनकर स्कूटी के माध्यम से अपना कारोबार चुपचाप चला रहा था.
दिल्ली पुलिस अहम कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की टीम ने गौरव को रंगे हाथों पकड़ा और पूछताछ में वंशु नाम के मुख्य सप्लायर का नाम सामने आया. जो फिलहाल फरार है. पुलिस अब इस पूरे ड्रग्स सिंडिकेट नेटवर्क और इसके पीछे के लोगों की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश पड़ी महंगी, पुलिस ने दबोचा तो खुले और भी मामले
दिल्ली में स्कूटी से करता था हेरोइन की सप्लाई, 7 करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार
4