हरियाणा के नूंह जिले में आगामी 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह महाराज दक्ष प्रजापति जयंती को लेकर निमंत्रण देने का सिलसिला लगातार जारी है। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय सचिव ओमकरण प्रजापति अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। महाराज दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा करेंगे। कई गांवों में किया तूफानी दौरा 13 जुलाई को आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश के अन्य विधायक और मंत्रीगण शामिल होंगे। बीपीएचओ के राष्ट्रीय सचिव ओमकरण प्रजापति नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका, रीठठ,आंकेड़ा, भादस,बिछोर,घासेड़ा,पिनगवां,पुन्हाना और नगीना में समाज के लोगों को निमंत्रण देने पहुंचे। जहां पहुंचने पर समाज के बंधुओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। ओमकरण प्रजापति ने 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय गुरु दक्ष प्रजापति जयंती में समाज के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। बसों रूट किये तय राष्ट्रीय सचिव ओमकरण प्रजापति ने गांवों में जाकर लोगों से न केवल कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया, बल्कि बसों के रूट तय करने के लिए भी रणनीति बनाई, ताकि सभी लोग कार्यक्रम स्थल तक बड़ी आसानी से पहुंच सकें। इस कार्यक्रम को लेकर मेवात के लोगों में काफी उत्साह बना हुआ। इस मौके पर महेश एडवोकेट,थावरिया राम प्रजापति ,उत्तम प्रजापति, किसन लाल , ओमचंद, मोनू ,जग्गी डुंगरिया बास ,राम लाल महोली ,दयाराम ,पवन कुमार, रतन बसई ,प्रेम चंद मदापुर,संतलाल प्रजापत ,दीपू प्रधान ,नन्नू राम ,राकेश प्रजापति ,मनोज प्रजापति ,मुकेश प्रजापति और पार्षद सुखपाल गोला
नूंह में दक्ष प्रजापति जयंती का निमंत्रण:भिवानी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम,सीएम होंगे शामिल,मेवात के लोगों में उत्साह
4